UP News: सरकार द्वारा इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों को और सशक्त और मजबूत किया जा रहा है. 18 अप्रैल को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 10 आगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया था और उसके उत्थान और विकास की बात कही थी. वहीं आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय चदौली के कृषि विज्ञान केंद्र चदौली पहुंचे और आगनबाड़ी केंद्रों में "पोषण भी पढ़ाई भी" कार्यकम में शामिल हुए. इस दौरान आज यूपी के बजट पर मंत्री ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की.
चंदौली के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय चदौली के कृषि विज्ञान केंद्र में आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यकम में शामिल हुए. इस दौरान जिले के सभी आगनबाड़ी केंद्रों के सचालिका और DM तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
विकास परक बजट का किया जिक्र
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा में यूपी सरकार पार्ट 2 के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद प्रदेश के अलग-अलग दल के नेताओं की अपनी अलग राय थी. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बजट पर कहा कि यूपी सरकार जनादेश पर आयी है. योगी का अभिनन्दन है. उन्होंने उनके फल पर उनके वित्त मंत्री सुरेन्द्र खन्ना ने बहुत ही विकास परक बजट पेश किया है, जिसमें खासकर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर दिए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बजट से साढ़े चार लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार की सम्भावनाएं बनाई गई हैं. इसके साथ साथ इसमें युवाओं के लिए कई पहल की गई है. वहीं वाराणसी में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और विकास के अन्य बातों का भी ख्याल रखा गया है.
सीएम का किया समर्थन
कैबीनेट मंत्री ने कहा कि लैपटॉप टैबलेट की बात चुनाव में की गई थी उसका भी प्रावधान इस बजट में है. वहीं कल सदन में अखिलेश और केशव मौर्या के बीच हुए विवाद को लेकर डॉ पाण्डेय ने कहा कि जो सीएम योगी ने सदन में जवाब दिया हम उसी बात का समर्थन करते है.
यह भी पढ़ें-
UP News: बदांयू में किशोर को मिली 15 दिन गौशाला साफ करने की सजा, सीएम योगी पर की थी अभद्र टिप्पणी