Bulandshahr News: बुलंदशहर में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कांग्रेस पर कसा तंज कहा- पहले भारत नहीं कांग्रेस जोड़ो
बुलंदशहर जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कांग्रेस पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस जोड़ों यात्रा शुरू करें. भारत पहले से ही जुड़ा हुआ है.
UP News: बुलंदशहर के सैदपुर गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में पहुंचे केंद्र सरकार के पशुपालन राज्य मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने विपक्षी दल पर निशाना साधा. मंत्री ने परिवारवाद के ऊपर बोलते हुए कहा कि मैं परिवारवाद की बात कर रहा हूं. मैंने किसी एक व्यक्ति की बात नहीं की, परिवारवाद का खात्मा लोकतंत्र में होना चाहिए और काम के आधार पर वोट मिलने चाहिए. इसके साथ ही बालियान ने कहा कि कर्म के आधार पर वोट मांगना चाहिए. किसी का बेटा होने के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए.
कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर कसा तंज
मंत्री संजीव बालियान ने कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि भारत जुड़ा हुआ है. पूरा देश एक है. सब प्यार करते हैं. कोई अलगाववाद की भावना नहीं है. आतंकवाद की घटनाओं में कमी है. नक्सलवाद की घटनाओं में कमी है. भारत एक की आड़ में अपनी कांग्रेस को जोड़ लें और कांग्रेस जोड़ो यात्रा शुरू करें. भारत पहले से जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में साढ़े 8 साल में बहुत काम हुए हैं. इतना देश को नहीं बदला जा सकता है. एक दिन में किसान खुशहाल नहीं हो सकता. किसानों के लिए मिलकर काम करेंगे. वहीं गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर जवाब देते हुए संजीव बालियान ने कहा एमएसपी ज्यादातर मिल रहा है. वह सरकार करेगी. वह अपना काम देखें जिनको भारतीय जनता पार्टी ने उनको बनाया है वह चुने हुए नहीं लाभार्थी हैं.
अग्निवीर पर दी यह प्रतिक्रिया
वहीं अग्निवीर योजना पर संजीव बालियान ने कहा कि 13, 14, 15, 16, चार दिन बुलंदशहर जिले की भर्ती है. मुजफ्फरनगर में अधिक संख्या में युवा आ रहे हैं. एक जिले को 4 दिन दिए गए हैं. संजीव बालियान आज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के गांव सैदपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
UKSSSC Exams Cancelled: उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 770 पदों पर होने वाली पांच परीक्षाएं हुई रद्द