Khatauli Bypoll: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli Assembly Seat) पर हो रहे हो उपचुनाव को लेकर रविवार को जयंत चौधरी क्षेत्र में जगह जगह नुक्कड़ सभाएं कर अपने प्रत्याशी मदन भैया के लिए प्रचार करते नजर आए. वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) भी क्षेत्र में जगह-जगह अपनी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी (Rajkumari Saini) के लिए वोट मांगते दिखाई पड़े.
श्रीकांत त्यागी पर क्या बोले बालियान
इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने श्रीकांत त्यागी पर बोलते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है, सबकी अपनी इच्छा है, कोई किसी को भी वोट दिलवा सकता है इसमें मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी में नहीं करना चाहता हूं. आपको बता दें कि श्रीकांत त्यागी भी खतौली विधानसभा क्षेत्र में स्थित त्यागी समाज के गांव के दौरे पर हैं. इस दौरान श्रीकांत त्यागी त्यागी समाज को बीजेपी के विरुद्ध लामबंद करते हुए बीजेपी को वोट ना देने का आह्वान कर रहे हैं.
परिवार पर न जाएं मदन
वहीं मंत्री संजीव बालियान ने 2 दिन पूर्व लोकदल प्रत्याशी मदन भैया द्वारा संजीव बालियान के स्वर्गीय तहेरे भाई राहुल कुटबी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर कहा कि वह अपनी गरिमा में रहकर बात करें, वह चुनाव लड़ रहे हैं और मैं यहां से सांसद हूं. जो कहना है मेरे बारे में कहें परिवार पर ना जाएं. मेरा भाई जो अब इस दुनिया में नहीं है कम से कम उसके बारे में न कहें. इतनी शर्म तो उन्हें होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह मेरे बारे में जो चाहे कह सकते हैं, मैं उनके बारे में कह सकता हूं, लेकिन वो मेरे परिवार पर न जाएं. खतौली के अंबरपुर और खेड़ी गांव को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोग हमेशा बीजेपी को प्यार देते आए हैं. पिछले 4 चुनावों से मैं यह देख रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि इस बार भी बीजेपी को यहां की जनता का आशीर्वाद मिलेगा.
यह भी पढ़ें: