UP News: यूपी के उन्नाव के बीघापुर नगर पंचायत (Bighapur Nagar Panchayat) में दो साल पहले गरीब परिवार के लिए 60 आसरा आवास तैयार किए गए थे. नगर पंचायत अधिकारियों की लापरवाही से अब तक एक भी गरीब को चिन्हित कर आवास नहीं दिया गया है. जिससे सरकार के लाखों खर्च के बाद भी गरीबों को छत नहीं मिल सकी है. दरअसल, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना 'आसरा' के तहत उन्नाव की बीघापुर नगर पंचायत में आसरा के तहत 2020 में 60 आवास बनाकर तैयार किए गए . नगर पंचायत को गरीबों को चिन्हित कर आसरा की छत मुहैया करानी थी. जो अभी तक कागजों तक सीमित है. लापरवाही का आलम यह है कि 2 साल में 60 गरीब मिल पाए हैं. जिससे करोड़ो की बजट से बनी कालोनी शो पीस बनकर रह गई हैं.
Ghazipur News: पुलिस मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना समेत 3 गिरफ्तार, 6 लाख 10 हजार नकद बरामद
35 लाभार्थी योजना के पाए गए पात्र
वहीं परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद सिंह ने बताया कि आसरा आवास योजना के तहत नगर पंचायत बीघापुर में 60 आवास बनाए गए थे. कार्यदाई संस्था सीएसडीएस के द्वारा इन्हें बनाया गया था. जिसका स्थानांतरण नगर पंचायत बीघापुर को 2020 में ही कर दिया गया था. उसी क्रम में नगर पंचायत बीघापुर और डूडा विभाग द्वारा लाभार्थियों के आवेदन पत्र मांगे गए थे. इसके लिए दो बार विज्ञप्ति भी निकाली गई थी. जिसमें 60 आवास के सापेक्ष मात्र 47 आवेदन ही प्राप्त हुए जिनका सत्यापन समिति का गठन कराकर कराया गया. उस सत्यापन के बाद 47 लाभार्थियों में से 35 लाभार्थी ही इस योजना के अंतर्गत पात्र पाए गए. जिनके आवंटन की प्रक्रिया चल रही है. उनका पुनः सत्यापन कराया जा रहा है.
Mahoba News: महोबा के महिला अस्पताल में लाखों की मशीन फांक रही धूल, CMO बोले– होगी कार्रवाई