Unnao News: उन्नाव में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल, ई-रिक्शा पर ही चढ़ा दी मरीज को ग्लूकोज की बोतल
Unnao News: उन्नाव में स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. यहां के पुरवा सीएचसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मरीज का इलाज ई-रिक्शा पर ही बिठाकर किया जा रहा था.
Unnao News: उन्नाव में स्वास्थ्य सेवाओं (Unnao) का बुरा हाल है. यहां का स्वास्थ्य महकमा (Health Department) सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों यहां के पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Community Health Center) का हाल ही में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था जिसमें ई रिक्शा पर उपचार किया जा रहा था. इसके अलावा वीडियो में एक बच्चा सीएचसी परिसर के बाहर लेटा दिखाई देता है जिसका इलाज बाहर ही किया जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि इनमें एक बुखार और दूसरा पेट दर्द का इलाज कराने आए थे जिनका वीडियो वायरल हो गया.
ई-रिक्शा में ही टांग की ग्लूकोज की बोतल
खबर के मुताबिक यहां के अधीन खेड़ा गांव के रहने वाले ठाकुर प्रसाद अपने पेट दर्द का इलाज कराने आए थे. वो बैटरी वाले ई-रिक्शे पर सवार होकर आए थे. जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों को दिखाया लेकिन सीएचसी में पंखा नहीं चलने की वजह से डॉक्टरों ने उनका उपचार बाहर ई रिक्शा पर ही शुरू कर दिया. इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्लूकोज लगाने वाले स्टैंड को ई रिक्शा से ही बांध कर लटका दिया और उसी में ग्लूकोज की बोतल को टांग दी. पीड़ित उपचार कराने के लिए उसी ई रिक्शा में तब तक बैठा रहा जब तक उसके ग्लूकोज की बोतल नहीं चढ़ गई.
UP News: तबादलों में हुई गड़बड़ियों पर CM योगी सख्त, इन तीन विभागों में जांच के लिए बनाई कमेटी
अस्पताल परिसर के बाहर बच्चे का इलाज
ये सिर्फ ठाकुर प्रसाद के साथ नहीं हो रहा था. इसी तरह एक बच्चे का इलाज भी सीएचसी परिसर के बाहर ही किया जा रहा था. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्वास्थ्य महकमें की इस लापरवाही से हड़कंप मच गया. इस बारे में जब सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल शाम को एक मरीज मिररी कला से इलाज कराकर ऑटो से अस्पताल आ रहा था. अस्पताल परिसर में आने पर किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया अस्पताल आने पर उसका समुचित इलाज कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-