Unnao News: उन्नाव में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुजुर्ग के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Video) में अस्पताल का स्टाफ बुजुर्ग के साथ खराब बर्ताव करता दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारी अब सफाई देते नजर आ रहे हैं. इस मामले पर सीएमएस सुशील कुमार श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में इस तरह की घटना हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
दरअसल ये वीडियो उन्नाव के उमाशंकर दीक्षित जिला अस्पताल का है जिसमें एक बुजुर्ग के साथ स्टाफ के लोगों बदसलूकी की. इसी दौरान इलाज के लिए आए किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अस्पताल का स्टाफ लोगों के साथ कितना खराब बर्ताव करता है. वहीं मौके पर मौजूद मरीज राज बहादुर यादव जब वो डॉक्टर से मिलने के लिए गया तो उन्होंने इस पूरी घटना को देखा. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो बुजुर्ग कौन हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई की मांग की है.
सीएमएस ने दी मामले पर सफाई
इस वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमएस सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कल पैथोलॉजी विभाग में कुछ तू-तू मैं-मैं की घटना हो गई. ब्लड देने को लेकर, मुझे पता चला, मैं तुरंत वहां मैं अपने चिकित्सा अधीक्षक सीनियर डॉक्टर के साथ गया. पता चला कि भीड़ बहुत ज्यादा थी. इसी दौरान एक महिला स्टाफ आवेश में आ गई और उसने कुछ बोल दिया. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
Aligarh News: शादी के नाम पर झारखंड से लड़कियों की तस्करी, हिन्दू बनकर सप्लाई करता था मुस्लिम युवक
सीएमएस ने कहा कि कोई भी मरीज जब आता है, परेशान है, मरीज लाइन लगाता है, अगर उसमें उसको दिक्कत होती है अगर वह बोल देता है हम लोगों पर कार्य है उसको शांति से समझा कर उसका काम करें. सीएमएस सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने उसको चेतावनी भी दे दी है कि ऐसा फिर नहीं होना चाहिए. हमने एक गार्ड भी लगा दिया है ताकि वहां शांति बनी रहे.
ये भी पढ़ें: Monkeypox: मंकीपॉक्स को लेकर सीएम योगी की बैठक, कोविड अस्पतालों में 10-10 बेड आरक्षित करने के निर्देश