Unnao Crime News: यूपी के उन्नाव (Unnao) में दो दिन पहले रेल की पटरी के पास मिले दलित किशोरी के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ. इस किशोरी के साथ दरिंदगी के बाद हत्या की गई थी. इस मामले को स्वाट टीम ने 48 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी के साथ रेप (Girl Raped) और फिर उसकी हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पिता है. पुलिस की पूछताछ में पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस अपराध में पीड़िता की मां ने भी पिता का साथ दिया. पुलिस (Unnao Police) ने दोनों आरोपी मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया है वहीं इस मामले का खुलासा करने पर स्वाट टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है. 


किशोरी की रेप और हत्या मामले में खुलासा


खबर के मुताबिक उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के अगवा होने की सूचना उसकी मां ने 5 जून को 112 नंबर पुलिस को दी थी. महिला ने बताया गया कि रात करीब 9.30 बजे घर की छत से बेटी को अगवा कर लिया गया. सोमवार को लापता किशोरी का शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला था. बेटी का शव मिलने के बाद मृतका की मां ने गांव के ही लोधी समुदाय की महिला के दो भाई, जेठ व देवर पर बेटी को अगवा कर रेप और हत्या का आरोप लगाया था. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले जख्म के निशान


ASP शशिशेखर सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस ने महिला के अलावा उसके दो भाइयों, देवर, जेठ पर अपहरण, हत्या और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृतका के शरीर पर चोट के 8 गहरे निशान मिले और उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी गहरे जख्म मिले. इस मामले की जांच के लिए बांगरमऊ पुलिस के अलावा स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप यादव को दी गई.


Bulandshahr Robbery: सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, नाराज व्यापारियों ने दी ये चेतावनी


48 घंटे में स्वाट टीम ने किया खुलासा


मंगलवार दोपहर IG रेंज लक्ष्मी सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर सघन निरीक्षण किया और जल्द खुलासे के आदेश दिए. उधर मृतका के पिता के बार-बार बयान बदल रहा था जिसके बाद IG रेंज ने सख्ती से 2 घंटे तक पूछताछ की. पुलिस की सख्ती के आगे वो टूट गया और उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया. पिता ने बताया कि उसका गांव की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला उसे फंसाना चाह रही थी, उसके भाई, देवर और जेठ लगातार धमकी दे रहे थे कि उसकी बेटी के साथ गलत करेंगे. जिसके बाद उसने महिला को फंसाने के लिए इस पूरे जघन्य अपराध को अंजाम दिया और बदनामी के डर से भाग निकला. 


किशोरी का पिता ही निकाला आरोपी


पीड़िता के माता-पिता ने 3 जून को बेटी की हत्या की साजिश रची थी और 5 जून को इस वारदात को अंजाम दिया. SP उन्नाव दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले का मास्टर माइंड पिता ध्रुव कुमार था. जिसमें उसकी मां ने भी पूरा साथ दिया. पुलिस ने पिता के साथ मां पर भी 120 B का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता ने अपनी प्रेमिका को फंसाने के इस वारदात को अंजाम दिया. 


ये भी पढ़ें- 


Banda जेल के डिप्टी जेलर पर गिरी गाज, Mukhtar Ansari को स्पेशल ट्रीटमेंट देने के आरोप में कार्रवाई