Unnao News: उन्नाव नगर पालिका परिषद गंगाघाट के मोहल्लों को साफ स्वच्छ रखने के लिए 2 साल पहले 28.5 लाख के बजट से 118 कूड़ा गाड़ी (ट्राय साइकिल) खरीदी गईं थीं. जिसका उद्देश्य गलियों का कूड़ा डंपिंग सेंटर तक पहुंचाने का था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से कई कूड़ा गाड़ी मोहल्लों में पहुंची ही नहीं. ये गाड़िया नगर पालिका परिसर में ही खड़े-खड़े जंग खा रही हैं, तो वहीं जो मोहल्ले में भेजी गई वो भी रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गई हैं. अब डीएम ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए ADM जांच के निर्देश दिए हैं.
नगर पालिका परिसर में ही जंग खा रही हैं गाड़ियां
ये मामला उन्नाव की गंगाघाट नगर पालिका परिषद का है. जहां मोहल्लों में कूड़ा निस्तारण को गीला व सूखा कूड़ा उठाने वाली कूड़ा गाड़ियां नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों के रखरखाव के अभाव में खुद कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई है. आरटीआई एक्टिविस्ट व पूर्व सैनिक संदीप पांडेय ने कूड़ा गाड़ियों की खरीद व रखरखाव को लेकर 5 बिंदुओं पर RTI डाली. जिस पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने जवाब देते हुए बताया है कि 118 कूड़ा गाड़ी सितंबर 2020 में 28.5 लाख रुपये से खरीदी गई थी. नगर पालिका क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों में गाड़ियों को लगाकर कूड़ा उठाया जाना है. नगर पालिका अधिकारियों व चैयरमैन की अनदेखी से 2020 में खरीदी गई कूड़ा गाड़ी नगर पालिका में जंग खा रही हैं. कई कूड़ा गाड़ियां नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर में बिना उपयोग में आए ही कंडम हालत में पहुंच गई हैं. वहीं कुछ गाड़ियां मोहल्लों में टूटकर बर्बाद हो रही हैं.
डीएम ने दिए जांच के आदेश
ये मामला सामने आने के बाद डीएम अपूर्वा दुबे ने संज्ञान लेते हुए नगरीय निकाय प्रभारी विकास कुमार सिंह को जांच के आदेश दिए हैं. ADM ने जांच टीम गठित कर 3 दिन में रिपोर्ट तलब की है. ADM ने कहा कि मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है. जांच रिपोर्ट में जिस स्तर की खामियां मिलेंगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-