UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) बिना किसी पूर्व सूचना के करीब 10.30 बजे अचानक जिला कारागार उन्नाव (District Jail Unnao) पहुंच गए. शिवपाल यादव के जेल पहुंचने की सूचना पर उनकी पार्टी प्रसपा (लोहिया ) के कार्यकर्ता जेल गेट के बाहर पहुंच गए. उन्होंने पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह से मुलाकात की. वे करीब 1 घंटे तक जेल के अंदर रहे.


शिवपाल ने क्या कहा
जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, अपहरण के एक झूठे मुकदमे में उन्नाव महिला सभा की जिला अध्यक्ष अल्वी मिश्रा जेल में बंद हैं, जो कि ग्राम प्रधान हैं, मैं उनसे मिलने आया था. अल्वी मिश्रा पर ऐसा कोई केस है नहीं है लेकिन उसे जेल भेज दिया है, वह निर्दोष है. शिवपाल ने एक सवाल पर कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख और दलित युवती की हत्या में आरोपी अशोक सिंह से भी मुलाकात हुई है. 


पूर्व सपा नेता पर है हत्या का आरोप
बता दें कि, सपा के कद्दावर नेता और पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय फतेह बहादुर सिंह के छोटे बेटे रजोल सिंह पर उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र की एक दलित युवती का अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप है. युवती का शव 10 फरवरी को सपा नेता फतेह बहादुर सिंह के दिव्यानंद आश्रम की दीवाल से सटे एक गड्ढे में मिला था. मृतका की मां की तहरीर के आधार पर रजोल सिंह को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है तो वहीं रजोल सिंह के बड़े भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज है. इस पूरे मामले में 6 लोग जेल में बंद हैं. 


UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के ACP


अखिलेश केशव प्रसाद मौर्य की तकरार पर क्या कहा
सदन में केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव की हुई तकरार पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कभी-कभी ऐसी बात होती है लेकिन वह सब जिम्मेदारी अध्यक्ष संभालते हैं. असंसदीय भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए. नेता सदन की तारीफ के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा तो कुछ है नहीं. कुछ अच्छाइयां होंगी तभी तो तारीफ कर रहे होंगे.


मुस्लिम सम्मेलन पर क्या बोले शिवपाल
मुस्लिम सम्मेलन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि, कोर्ट की बात सबको माननी है लेकिन सभी अपनी अपनी राय तो रखेंगे. यह सभी का अधिकार भी है. लोकतंत्र में अपनी अपनी बात रखने का सबको अधिकार हैं. आजम खान की तबियत खराब होने पर उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत तो खराब चल ही रही है. अभी इलाज के लिए गए हैं. हम तो यही कहेंगे कि जल्दी स्वस्थ हो जाएं.


Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत