UP News: उन्नाव-कानपुर को जोड़ने वाला जाजमऊ स्थित पुराना गंगा पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है. पुल के जर्जर होने का खामियाजा यहां से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है. दरअसल पुराने गंगा पुल पर कानपुर की तरफ जाने वाला फुटपाथ पिछले एक सप्ताह से टूटा पड़ा है, जिस कारण इस फुटपाथ से गुजरने वाले लोगों के पुल से गिर जाने व चोटिल होने का भी खतरा बना हुआ है. गंगा पुल के फुटपाथ पर कई फिट का गड्ढा हो जाने के बावजूद एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ रही है. शायद एनएचएआई के अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतेजार कर रहे हैं.
जर्जर होगा टूटा पुल
जाजमऊ स्थित पुराने गंगापुल से रोजाना हज़ारो की संख्या में लोग पैदल और साइकिल से सफर तय करते हैं. पैदल और साइकिल से चलने वाले इन्हीं लोगों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए गंगा पुल पर फुटपाथ बनाया गया था. समय गुजरने के साथ ही पुल का रख रखाव न होने के कारण एक तरफ जहां पुल की सड़क बदहाल हो गई, वहीं फुटपाथ भी जर्जर होकर बुरी तरह से टूट गया है.
पुल से गुजरते हैं विधायक
उन्नाव की तरफ से जाजमऊ पुल प्रवेश के दाहिनी ओर फूटपाथ एक बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. इस पुल का ऐसा हाल तब है, जब रोजाना इसी पुल से दर्जनों मंत्री और विधायकों का आना जाना रहता है.
'पुल जल्द होगा दुरुस्त'
हालांकि जिलाधिकारी ने इसको लेकर कहा, "मामला संज्ञान में आने के बाद मैंने कल ही पीडी एनएचएआई पंकज मिश्रा जी से बात की थी और उनके द्वारा बताया गया था कि गड्ढे भरवा दिए गए हैं. टूटा फुटपाथ भी दुरुस्त करवा दिया गया है. लेकिन आज मुझे फिर संज्ञान में लाया गया है कि वो गड्ढे भरे नहीं गए हैं. मैंने फिर आज पीडी एनएचएआई से बात की है और आज ही उसकी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्हें पत्र भी लिख रहा हूं, इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Jabalpur News: जबलपुर से अजमेर तक अब आसान होगा रेल का सफर, रेलवे कर रहा ये खास तैयारी
Bihar Crime: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद अपराधी