PET Exam 2022: उन्नाव में दो शिफ्ट में होगी PET परीक्षा, 37152 कैंडिडेट्स CCTV की निगरानी में देंगे एग्जाम
Unnao News: उन्नाव में 15-16 अक्टूबर को होने वाली PET परीक्षा को लेकर डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं. ये परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी. इस परीक्षा में 37 हजार से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे
![PET Exam 2022: उन्नाव में दो शिफ्ट में होगी PET परीक्षा, 37152 कैंडिडेट्स CCTV की निगरानी में देंगे एग्जाम up news unnao PET exam 2022 will be conducted under the surveillance of CCTV ann PET Exam 2022: उन्नाव में दो शिफ्ट में होगी PET परीक्षा, 37152 कैंडिडेट्स CCTV की निगरानी में देंगे एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/12/9fe18e02c8886968958301a940a2a68e1660320220257235_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Unnao News: उन्नाव में PET परीक्षा केंद्र पर नकल सामाग्री मिलने के डीएम ने केंद्र व्यस्थापक के खिलाफ FIR दर्ज कराने की चेतावनी दी है. वहीं अब परीक्षा सीसीटीवी (CCTV) कैमरे की निगरानी में कराने के निर्देश दिए हैं. सीसीटीवी के अलावा स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट भी निगरानी करेंगे. जनपद के 23 परीक्षा केंद्रों पर प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (Primary Eligibility Test) परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होगी. परीक्षा में 37,152 परीक्षार्थी पंजीकृत है. पुलिस ने परीक्षार्थियों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर ORT व डायल 112 को तैनात किया गया है. जो परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों की लोकेशन बताने के साथ ही अन्य समस्याओं का समाधान करेंगे.
37 हजार परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा
उन्नाव में 15 व 16 अक्टूबर को 23 परीक्षा केंद्रों पर PET परीक्षा आयोजित हो रही है. इस परीक्षा में 37,152 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. परीक्षा सीसीटीवी व पुलिस की कड़ी निगरानी में होगी. प्राइमरी एजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे, दूसरी पाली 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी. हर परीक्षा केन्द्र पर 2 पर्यवेक्षक व एक स्टेटिक मजिस्टे्रट की तैनाती की गई है. परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी व वॉइस रिकॉर्डर की अनिवार्यता तय की गई है. डीएम अपूर्वा दुबे ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर इसे लेकर सख्त आदेश जारी किए हैं. वही परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने पर केंद्र व्यवस्थापक की जवाबदेही तय करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.
PET परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. परीक्षा केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में फोटो कॉपी शॉप व इंटरनेट कैफे बंद रहेंगे. इसके अलावा कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, शैक्षिक अभिलेख के अलावा कोई भी वस्तु परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकेगा. परीक्षा के चलते धारा 144 लागू की गई है.
PET परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारी
ASP शशिशेखर सिंह ने कहा कि उन्नाव में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसके लिए सुपर जोनल, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी की व्यवस्था की गई है. जनपद में 37 हजार से अधिक परीक्षार्थी आ रहे हैं. उनके साथ में उनके पेरेंट्स भी हो सकते हैं. इसको देखते हुए व्यापक रूप से व्यवस्था की गई है. जिसमें यातायात, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप जहां पर परीक्षाएं हैं, वहां पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसके अतिरिक्त पीएसी तैनात रहेगी. स्वाट टीम, कमांडो टीम को भी तैनात किया है. जो QRT रहेगी वह कई लोकेशन पर रहेगी.
एएसपी ने कहा कि रात से ही परीक्षार्थी आने शुरू हो जाएंगे. मार्गो पर पीआरवी को स्पेशल ड्यूटी में लगाया गया है. एक PRV चार-पांच स्कूलों में गश्त करती रहेगी. इस तरह से व्यवस्था की गई है कि कहीं पर कोई अप्रिय घटना न हो. परीक्षार्थियों को आने जाने में दिक्कत न हो इसके लिए मदद की जाएगी. जिले में कई जगह पर मैप भी लगाए जा रहे हैं, जिससे परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत ना हो.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)