UP News: उन्नाव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन्नाव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं पुलिस के द्वारा एक अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस अवैध फैक्ट्री के में भारी मात्रा में असलहे बरामद किए गये है.
Unnao Police News : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर उन्नाव पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. निर्मित व अर्ध निर्मित असलहा व तमंचा बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया हैं . पुलिस की दबिश के बीच एक आरोपी भागने में कामयाब रहा. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. दरअसल चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए अवैध सलाह बनाए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं.
मुखबिर की सूचना पर की पुलिस ने की कार्यवाही
आसीवन थाना क्षेत्र के पमेधिया गांव के जंगल में लंबे समय से असलहे का काला कारोबार फल-फूल रहा था. उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है ऐसे में विधानसभा चुनाव में दहशत फ़ैलाने के लिए तैयार किए जा रहे असलहे की फैक्ट्री पर उन्नाव पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अवैध असलहा फैक्ट्री पर छापा मारा पुलिस ने मौके से 12 अवैध तमंचे, एक बंदूक 14 जिंदा और खाली कारतूस असलहा बनाने के उपकरण समेत असलहे के कई पार्ट बरामद किया .
दो सगे भाई कर रहे थे अवैध कारोबार
आपको बता दें कि अवैध असलहा बनाने वालों पर पुलिस ने दबिश किया. इस बीच एक आरोपी भागने में कामयाब रहा लेकिन दूसरे साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. जिसमें दो सगे भाई इस अवैध असलहे के कारोबार में संलिप्त पाये गये हैं .अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि जनपद उन्नाव के आसीवन पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जिसमें एक अवैध फैक्ट्री में हथियार बनाया जा रहा था.
आरोपी का भाई है फरार
जानकारी के मुताबिक पुलिस को अपने मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा है पुलिस को वहा पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया. पुलिस को घटनास्थल से एक बोरी बंदूक और विभिन्न बोरियों में 12 तमंचा और 14 खोखा बरामद किया है. इसके अलावा हथियार बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण घटनास्थल से बरामद किया है. घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि का आरोपी का भाई फरार है.
आरोपी पर होगी उचित कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को पकडा गया है जबकि एक आरोपी फरार है. आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही फरार आरोपी सहित अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं. आरोपियों के मिलने के बाद उन पर उचित कार्यवाही की जाएगी. दरअसल पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के आधार पर यह अवैध धंधा सात वर्षों से फल-फुल रहा था और इसके साथ ही हथियारों की सप्लाई पड़ोसी जिलों में व्यापक रूप से की जाती थी.
यह भी पढ़ें-
Election 2022: एक हफ्ते और बढ़ाई जा सकती है रैलियों-रोड शो पर रोक, चुनाव आयोग की अहम बैठक खत्म