UP News: उन्नाव पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सर्विलांस और मुखबिर की निशानदेही पर 5 थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले 6 शातिर चोर लाखों के माल, जेवरात, नगदी, पिकअप वाहन, बाइक, तमंचे और कारतूस के साथ पकड़े गए हैं. पुलिस गिरफ्त में आए शातिर चोर अपराध से तौबा करते हुए कान पकड़कर रोते दिख रहे हैं. आरोपियों पुलिस ने चोरी, लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल जा रहा है. SP उन्नाव ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है .


पुलिस ने कार्रवाई कर पकडे 6 आरोपी
उन्नाव पुलिस के लिए बीते कुछ दिनों में चोरी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देकर चुनौती बने एक शातिर चोर गिरोह के 6 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. SP दिनेश त्रिपाठी ने एसओजी, सर्विलांस टीम के अलावा थाना प्रभारियों को जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के सख्त आदेश दिए थे. जिसके बाद सर्विलांस टीम ने संदिग्ध नंबरों का ट्रेस करते हुए मुखबिर की सूचना पर बीते 3 दिनों में एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कई स्थानों पर दबिश दी. ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान शनिवार की रात उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई. पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गदोरवा गांव के बाहर जंगलों में 6 संदिग्ध युवकों को घेरकर हिरासत में ले लिया गया.


Kasganj Bus Accident: कासगंज सिकंदराराऊ मार्ग पर बस पलटने से हादसा, 19 लोग घायल, दो की हालत गंभीर


युवको ने जुर्म किया कबूल
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने पुरवा कस्बे में ज्वेलर्स व्यवसाय के यहां चोरी के अलावा आचरण थाना क्षेत्र, बिहार थाना क्षेत्र, रामा मौरावा थाना क्षेत्र,में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिकअप लोडर, बाइक तमंचा और जिंदा कारतूस के अलावा लाखों रुपये की क़ीमत के सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं. एसपी दिनेश त्रिपाठी ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों के गैंग को पकड़ा है. जिनके पास से माल की बरामदगी की गई है जो एक अच्छा वर्क है.


यह भी पढ़ें-


Jhansi Crime News: ममेरा भाई-बहन मिलकर चलाते थे लुटेरों का गैंग, अब खानी होगी जेल की हवा