Uttar Pradesh News: उततर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिहार थाना क्षेत्र में सोमवार को उन्नाव रायबरेली नेशनल हाईवे पर तीन मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे एक मोटरसाइकिल में आग लग गई. इस हादसे में बाइकों पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


दरअसल, उन्नाव रायबरेली नेशनल हाइवे पर बिहार थाना क्षेत्र के छांछीराई खेडा गांव के पास तेज रफ्तार तीन बाइकों की भिड़ंत में सोफिल पुत्र किस्मत उल्ला निवासी गजपतिखेडा थाना सरेनी जनपद रायबरेली, विकास बाबू पुत्र कालीचरन निवासी ममरेजपुर थाना बिहार की घटनास्थल पर मौत हो गई है. वहीं बाइक सवार यासीन पुत्र मोहम्मद इस्लाम, मोईन पुत्र उदल निवासी हबीबपुर थाना कल्यानपुर जनपद फतेहपुर, शुफील पुत्र किस्मत उल्ला निवासी गजपतिखेडा थाना सरेनी जनपद रायबरेली गंभीर रूप से घायल हो गए. 


ये लोग हुए घायल
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद घायलों को सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतक सोफिल के परिजनों ने बताया कि वह गांव से तकिया मेला देखने के लिए दो बाइकों से चार लोग आये थे. वहीं घटनास्थल पर मिले एक प्रवेश पत्र से पुलिस का अनुमान है कि मृतक विकास बाबू जयशंकर, गया प्रसाद महाविद्यालय सुमेरपुर से बीएससी की परीक्षा देकर वापस जा रहा था. क्षेत्राधिकारी बीघापुर विजय आनंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा. मृतकों के शव को मोर्चरी भिजवाया गया साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है


ये भी पढ़ें- UP Politics: राकेश टिकैत का बड़ा खुलासा, बताया क्यों हुई थी राहुल गांधी से मुलाकात? कांग्रेस को याद दिलाई ये बात