Balrampur News: यूपी के बलरामपुर (Balrampur) जिले में बीएसए (BSA) के 'रहमो-करम' पर तमाम ऐसे विद्यालय चल रहे हैं जिनकी या तो मान्यता ही नहीं है या फिर मान्यता है तो वो कहीं और की है. और स्कूलों का संचालन हो कहीं और रहा है. सब कुछ जानने के बाद भी शिक्षा विभाग (Education Department) खामोश बैठा हुआ है. बलरामपुर नगर क्षेत्र का सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट स्कूल भी इन्हीं स्कूलों में आता है, जिसकी मान्यता देहात क्षेत्र के धुसाह गांव की है, जो हिन्दी मीडियम स्कूल कक्षा 5 तक है. लेकिन स्कूल प्रबंधन खुद को सीबीएसई से एफिलेटेड बताकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.   

 

खानापूर्ति में लगा बेसिक शिक्षा विभाग

ऐसा नहीं है कि सेंट जॉर्ज कॉन्वेंट के संचालन की जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं है लेकिन सब कुछ जान कर भी बेसिक शिक्षा अधिकारी पूरे में मामले पर खामोश बैठे हुए हैं. मामला सामने आने के बाद भी बीएसए रामचंद्र ने संबंधित विद्यालय को कारण बताओ नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर दी, लेकिन सालों से चल रहे इस विद्यालय पर अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाई है. इस मामले पर अधिकारियों के द्वारा लीपापोती की जा रही है. ये इस जनपद का इकलौता नहीं है, यहां ऐसे स्कूलों की संख्या दर्जनों में हैं.
Bahraich News: झूठा निकला दहेज हत्या का मामला, 13 साल बाद जिंदा मिली पत्नी, निर्दोष होने पर पति ने काटी सजा

 

नोटिस के नाम पर पल्ला झाड़ा

इस बारे में जब बीएसए से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जनपद में निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय का निरीक्षण किया गया है, जिसमें 6 विद्यालयों का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है, जिनका निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया था उनको हमने प्रथम दृष्टिया एक नोटिस दिया है कि हमारे मान्यता की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, कुछ स्कूलों द्वारा नोटिस के संबंध में जवाब प्राप्त हुआ है और जो अवैध विद्यालय चला रहे थे उनको भी नोटिस दे दिया गया है. अगर वो बंद नहीं करते हैं तो शीघ्र ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-