UP Board Exams: एटा में चाक चौबंद व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षांए शुरू, 55,399 परीक्षार्थी दे रहे हैं एग्जाम
UP Board Exams Etah: एटा जनपद में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.
UP Board Exams in Etah: एटा जनपद में आज से यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exams) चाक चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटर बोर्ड की परीक्षाएं (Exams) आज से एटा जनपद के 95 सेंटर्स में शुरू हो गयी. एटा के शिक्षा विभाग व पुलिस (Police) और प्राशशन ने नकल विहीन परीक्षाएं करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है.
95 सेंटरों पर शुरू हुई परीक्षा
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में आज शुरू हुई हाई स्कूल और इंटर मीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं जनपद में कुल 95 सेंटरों पर एक साथ शुरू हो गईं. आज सुबह की पाली में 8 बजे से 11.15 बजे हाई स्कूल हिंदी का पेपर है. दूसरी पाली में 2 बजे से 5.15 तक आज ही इंटर मीडिएट का हिंदी का पेपर हैं. पेपर की शुरुआत से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते वक्त सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है.
घड़ी,मोबाइल सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्रों में नहीं जाने दी जा रही है. एटा जनपद में कुल 55,399 परीक्षार्थी परीक्षा दें रहे हैं जिनमे से 30,650 हाई स्कूल के और 24,749 परीक्षार्थी इंटर के परीक्षार्थी हैं. परीक्षाओं की शांति पूर्ण संपंन्न कराने के लिए पूरे एटा जनपद को 5 जोन और 22 सेक्टरों में बांटा गया है. कुल 95 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न होगी. नकल रोकने के लिए 5 सचल दस्ते भी गठित किये गए हैं. जनपद में कुल 23 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील, 44 संवेदन शील ओर 28 सामान्य परीक्षा केंद्र चयनित किये गए हैं.
परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी
परीक्षा की तैयारियों के बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक एटा मिथिलेश कुमार ने बताया कि पूरे जनपद में आज से शुरू होने जा रही हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न करवाने की व्यवस्था कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी लगे हुए हैं साथ ही उनमें रिकॉर्डर भी लगे हैं. उनमें राउटर भी लगाए गए हैं. जिला मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल रूम से इनको जोड़ा गया है. जिला कंट्रोल रूम को मंडल व राज्य स्ट्रीट कंट्रोल रूम से सीधे जोड़ा गया है जहां से परीक्षाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है.
पुलिस अधिकारी कर रहे हैं निगरानी
उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशाशनिक अधिकारी भी परीक्षा की निगरानी रख रहे हैं. उंन्होने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पीने का शुद्ध जल, शौचालय और अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को और उनके अभिभावकों को नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न करवाने में सहयोग करने की अपील की गई है.
स्थानीय पुलिस प्राशशन से जरूरत के मुताबिक पुलिस फ़ोर्स की भी उपलब्ध करवाने की मांग की है. एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि पूरे जनपद में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए जनपद को 5 जोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है, साथ ही 5 सचल दल भी लगाए गए हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है.
यह भी पढ़ें:
जेपी नड्डा से मिले योगी आदित्यनाथ, यूपी के मंत्रिमंडल पर हुआ मंथन, डिप्टी सीएम को लेकर आई बड़ी खबर