UP Gautam Budhh Nagar Basic Schools: कोरोना का कहर देश में कम होने के बाद अब एक बार फिर जगह-जगह पहले की तरह सामान्य रूप से स्कूल खुल रहे हैं. ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बात करें तो यहां गौतम बुद्ध नगर जिले (Gautam Budhh Nagar District) में भी बेसिक स्कूल एक अप्रैल से खुलने वाले हैं. एक अप्रैल से बेसिक स्कूलों में नए सेशन की शुरुआत होगी. नया सत्र शुरू होते ही इन स्कूलों में बच्चों को नई किताबें दी जाती हैं लेकिन जिले में बच्चों के नए सेशन के लिए नई किताबें छपना भी शुरू नहीं हुई हैं. बच्चों को नई किताबें मिल सकें इसके लिए दिसंबर में हुई बैठक में मामला अप्रूवल के प्रॉसेस में फंस गया और उस पर कोई फैसला नहीं हो सका.


पुरानी किताबों से पढ़ेंगे बच्चे -


नई किताबें नहीं छपने की वजह से नए सत्र में बच्चों को पुरानी किताबों से ही पढ़ना होगा. स्कूलों में बच्चों से उनकी पुरानी किताबें वापिस ली जा रही है. फिलहाल बच्चों को ड्रेस के लिए भी नए सेशन में पैसे नहीं मिले हैं.


शासन से आती है बच्चों की किताबें -


बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिलने के मामले पर जब एबीपी न्यूज ने जिले के बीएसए धर्मेंद्र सक्सेना से बात कि तो उन्होंने कहा की वो चाहते हैं बच्चों को किताबें मिले लेकिन यह किताबें शासन की तरफ से आती हैं और अब तक शासन ने नई किताबों को लेकर कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है.जैसे ही किताबें आयेंगी बच्चों को दे दी जाएंगी.


92 हजार से ज्यादा बच्चों को मिलेंगी किताबें -


बता दें कि जिले में कुल 511 स्कूल हैं जो इस विभाग में आते हैं, जिसमे पहली से पांचवी, छठी से आठवीं और पहली से आठवीं तक के स्कूल हैं. इनमें लगभग 92 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं जिन्हे शासन की ओर से मुफ्त किताबें दी जानी हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Head Master Bharti: बिहार में निकले हेड मास्टर के 6 हजार से ऊपर पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई 


UP Job Alert: BLW वाराणसी में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, भरे जाएंगे तीन सौ से ज्यादा पद, ये है लास्ट डेट