UP News: सोशल मीडिया पर दावा- 50 साल में होगा रिटायमेंट, अब यूपी पुलिस ने बताया इसका सच
यूपी पुलिस ने कहा कि पुलिसकर्मियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटाकर 50 करने की खबर पूर्ण रूप से भ्रामक है. कृप्या बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह नहीं फैलाएं.
![UP News: सोशल मीडिया पर दावा- 50 साल में होगा रिटायमेंट, अब यूपी पुलिस ने बताया इसका सच UP News: UP Police told the viral news of retirement in 50 years is wrong UP News: सोशल मीडिया पर दावा- 50 साल में होगा रिटायमेंट, अब यूपी पुलिस ने बताया इसका सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/3bc4486e5808abb184bd1e5246f05e7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police News: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के रिटायरमेंट की उम्र अब 10 साल कम कर दी गई है. मतलब यूपी में पहले रिटायरमेंट की उम्र 60 साल थी जिसे घटाकर 50 साल कर दिया गया है. अब इस वायरल संदेश पर यूपी पुलिस ने कहा कि पुलिसकर्मियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटाकर 50 करने की खबर पूर्ण रूप से भ्रामक है. कृप्या बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह नहीं फैलाएं.
20 मार्च तक रिपोर्ट जारी करने का था निर्देश
उत्तर प्रदेश में 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने के लिए स्क्रीनिंग रिपोर्ट आगामी 20 मार्च तक मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर 50 साल या इससे अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराने को कहा था और 30 नवंबर 2021 तक स्क्रीनिंग रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन अभी तक सभी पुलिसकर्मियों की यह रिपोर्ट मुख्यालय में जमा नहीं की गई है. इसे लेकर मुख्यालय ने एक नोटिस जारी किया है और 20 मार्च 2022 तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है.
वायरल पोस्ट के मुताबिक 30 मार्च 2021 तक जिन पुलिसकर्मियों की उम्र 50 या इससे अधिक होगी उनकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी. इसके आधार पर पुलिस विभाग इसके आधार पर भ्रष्ट, दागी, लापरवाह और अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने की कार्रवाई करेगा. पिछले कुछ सालों में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने कई आईएएस अफसरों सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायरमेंट देने का फैसला किया है. सरकार की कोशिश है कि इसके जरिए कानून व्यवस्था सुधारी जाए.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)