UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बड़े शहरों जैसे लखनऊ, नोएडा, कानपुर, वाराणसी और गाजियाबाद में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलने वाला है. दरअसल, इसके पीछे यह वजह है कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने पूर्वी प्रदेश के 13 जिलों में निवेश प्रस्तावों पर एमओयू साइन कराए हैं, जिसकी राशि 83 हजार करोड़ से भी ज्यादा है.


इनमें फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, वेयरहाउसिंग, मेडिकल क्षेत्र, बायोफ्यूल, ऑटोमोबाइल, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, खिलौना उत्पाद, डाटा सेंटर आदि क्षेत्रों में निवेश की रुचि दिखाई गई है. साथ ही साल 2023 के फरवरी महीने में ग्लोबल समिट के दौरान इसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की 9 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें पहले स्टेप में प्रदेश के 22 जिलों में बैठक की गई है. राज्य के बड़े शहरों में इस निवेश से हजारों-लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. 


इन शहरों में किया गया इतना निवेश
लखनऊ में वेलस्पन और लॉजिस्टिक्स पार्क्स प्रा. लि. द्वारा 2000 करोड़ का निवेश किया गया है तो गाजियाबाद में ग्रूपेकर्स नेटवर्क द्वारा 10,000 करोड़ के निवेश से प्राइवेट पार्क स्थापित करने पर करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं नोएडा में मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप लॉजिस्टिक और वेयरहाउस पार्क की स्थापना पर 8 हजार करोड़ का निवेश करेगा.


इसके अलावा कानपुर में मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट (यूपी) लिमिटेड 6000 करोड़ के निवेश से लेदर इंट्रस्टी स्थापित करेगा. वहीं वाराणसी में 2000 करोड़ का निवेश किया गया है. इसी के साथ अलीगढ़, प्रतापगढ़, सूरजपुर, प्रयागराज, गोरखपुर में भी कई हजार करोड़ों का निवेश किया गया है.


यह भी पढ़ें:-


New Year 2023: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और सामान की जांच