फिरोजाबाद जेल में बंद कैदी की मौत से लोगों में आक्रोश, भीड़ ने गाड़ियों में लगाई आग
Firozabad Today News: फिरोजाबाद में एक व्यक्ति को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. तबीयत बिगड़ने से कैदी की मौत जेल में ही हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने भयंकर बवाल किया, पत्थर भी फेंके.
Firozabad Latest News: फिरोजाबाद में एक कैदी की मौत से माहौल बिगड़ गया और जमकर बवाल हुआ. फिरोजाबाद के थाना दक्षिण पुलिस ने एक व्यक्ति को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसे थाने में रखा गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया था. जेल में उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिस पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और अस्पताल में मौत हो गई. कैदी की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पीट पीटकर हत्या की गई है.
दरअसल थाना दक्षिण पुलिस ने 17 जून को बाइक चोरी के मामले में अकास कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया और आरोप है कि 19 तारीख तक थाने में रख कर पिटाई की गई फिर जेल भेज दिया गया था. जेल पहुंचने पर आकाश की हालत बिगड़ने लगी. जेल में आकाश कुमार की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
कैदी के शरीर पर मिले 14 चोट के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आकाश कुमार के शरीर पर 14 चोट के निशान बताए गए हैं, जिसके बाद मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस वालों ने पीट पीटकर हत्या की और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. कैदी आकाश कुमार की मौत के बाद दलित समाज के लोग आक्रोशित हो गए और 21 जून को बबाल हुआ.
फिरोजाबाद में भयंकर आगजनी
आक्रोशित लोगो ने बवाल किया, पथराव हुआ और गाड़ियों में आगजनी की गई. आक्रोशित लोगो ने एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर डाली साथ ही बाइक में आग लगा दी. इस मामले में बवाल कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने 32 नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दलित नेताओं ने शुरू किया विरोध
बंदी आकाश कुमार की मौत के बाद राजनीति भी गरमा गई. दलित समाज के आकाश की मौत के बाद दलित नेताओं ने विरोध शुरू कर दिया. आकाश की मौत के बाद भीम आर्मी सहित दलित नेता विरोध में उतरे. भीम आर्मी सहित सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. आकाश की मौत के बाद दलित नेताओं की बयानबाजी सामने आई है. बबाल के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: मेरठ पुलिस ने खोज निकाले लाखों के 110 ब्रांडेड फोन, लोगों ने कहा- 'ये हमारे लिए सप्राइज जैसा'