Uttar Pradesh News: यूपीएससी की परीक्षा में उत्तर प्रदेश की बेटियों ने कमाल किया है. यूपीएससी के परिणामों की सफलता की गूंज चारों तरफ सुनाई दे रही है. जालौन जिले की रहने वाली अनुराधा शाक्य का भी ऑल इंडिया 704वीं रैंक के साथ यूपीएससी में चयन हो गया है. बेटी की इस सफलता पर अनुराधा के माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और वो अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.


बता दें कि यूपीएससी 2020 की परीक्षा में जालौन के उरई की रहने वाली अनुराधा शाक्य ने 704 वी रैंक के साथ सफलता हासिल की है. अनुराधा के पिता लेखपाल और मां गृहणी है. अनुराधा के दो छोटे भाई हैं जिसमें से एक इंजीनियर कर रहा है दूसरा ग्रैजुएशन कर रहा है. अनुराधा ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई अपने गृह जनपद से ही पूरी की. इंटर पास करने के बाद उन्होंने जेएनयू में एडमिशन लिया और ग्रेजुएशन के बाद एमए की परीक्षा भी यही से पास की.


अनुराधा कर रहीं हैं पीएचडी


वर्तमान में अनुराधा भूगोल से पीएचडी कर रहीं हैं. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मां-बाप के साथ अपने गुरु और कुछ दोस्तों को दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कुछ बड़ा करना हो तो आपको धैर्यवान बनना होगा, हार नहीं मानेंगे तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. यह गुजरे जमाने की बात हो गई की बेटियां हैं तो घर में रहे. अब तो बेटियां देश के हर कोने में जाकर देश की सेवा कर रहीं है.


वहीं बेटी की सफलता पर मां का कहना है कि बेटियां किसी से कम नहीं है समाज की हर बेटी को कुछ ऐसा काम करना चाहिए जिससे उनके मां-बाप को उन पर गर्व महसूस हो. आज बेटी की इस कामयाबी पर हम काफी गर्व महसूस कर रहें हैं.


यह भी पढ़ें 


Yogi Cabinet Expansion: यूपी में आज होगा योगी कैबिनेट का विस्तार, ये 5 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ


UP Crime News: कौशांबी में पांच साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त मासूम के साथ रेप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती