(Source: Poll of Polls)
UP News: लखनऊ में भारी जलभराव के बीच जानकीपुरम पहुंचे नगर विकास मंत्री एके शर्मा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Lucknow News: अपर नगर आयुक्त ने एके शर्मा को बताया कि सीवर लाइन चोक होने और नाले में अवरोध पैदा कर देने से इस साल जलभराव की समस्या यहां पर पैदा हुई है.
Lucknow Rain Update: शहर में हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बीच नगर विकास मंत्री एक शर्मा (AK Sharma) ने शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे जानकीपुरम,सहारा स्टेट रोड में हुए जलभराव (Water logging) का किया औचक निरीक्षण किया. उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर हर साल जलजमाव होता है. इससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं अधिकारियों ने उन्हें बताा कि सीवर लाइन चोक होने और नाला में अवरोध पैदा होने से इस साल जलभराव की समस्या यहां पर बनी है.इस पर उन्होंने अधिकारियों को समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए.
एबीपी गंगा ने गुरुवार को जानकीपुरम में जलभराव की भयावह तस्वीरें दिखाई थीं. यह खबर दिखाए जाने के बाद खुद प्रदेश के नगर विकास मंत्री एक शर्मा मौके पर पहुंचे.उन्हें स्थानीय निवासियों और क्षेत्र के रिक्शा चालकों ने इस जगह पर हर साल बारिश में जलभराव की समस्या होती है. उनका कहना था कि जलभराव की वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
एके शर्मा ने दी ये जानकारी
वहीं अपर नगर आयुक्त ने एके शर्मा को बताया कि सीवर लाइन चोक होने और नाले में अवरोध पैदा कर देने से इस साल जलभराव की समस्या यहां पर पैदा हुई है.लोगों को जल्द राहत देने के लिए पंप लगाकर पानी को निकालने का प्रयास किया गया है.उन्होंने बताया कि यहां पर 200 से 300 मीटर तक वाटर लॉगिंग की समस्या पैदा हो गई थी,जिसके स्थायी समाधान के लिए आगे हरसंभव प्रयास किया जाएगा. शर्मा ने अपर नगर आयुक्त को क्षेत्र में जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए.
लखनऊ में पिछले दो दिनों में हुई झमाझम बारिश ने पिछले 37 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. शहर में 16 सितंबर को 198.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 14 सितंबर 1985 को सबसे अधिक बारिश 177.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी. इसके बाद 14 सितंबर 2012 को 138 मिलिमीटर बारिश दर्ज हुई थी.
ये भी पढ़ें
UP Politics: ओपी राजभर को बड़ा झटका, सुभासपा के 35 पदाधिकारियों ने इस्तीफा देकर बनाई नई पार्टी