UP UPSRTC Recruitment Of Deceased Dependents: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन (UPSRTC Jobs) के मृतक आश्रितों की नौकरी (UPSRTC Recruitment Of Deceased Dependents) का रास्ता साफ हो गया है. इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपे (UP Roadways Bharti) जाएंगे. इस ओर तेजी से काम हो रहा है. शासन (Uttar Pradesh Government) ने परिवहन निगम (UPSRTC) से मृतक आश्रितों का ब्यौरा एक बार फिर मांगा है. रोडवेज ने 30 जून 2022 तक के आश्रितों का ब्यौरा शासन को भेज दिया है.


इतने कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी –


परिवहन निगम (UPSRTC Recruitment 2022) द्वारा भेजी गई सूची के मुताबिक 795 नियमित परिचालकों और 20 चालकों की सूची भेजी गई है. इस प्रकार कुल 815 मृतक आश्रितों की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है. इनकी भर्ती प्रक्रिया में एक बार फिर तेजी आयी है.


जल्द जारी हो सकते हैं नियुक्ति पत्र –


परिवहन निगम द्वारा आश्रितों की सूची भेजे जाने और भर्ती प्रक्रिया में आयी तेजी को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि इन 815 आश्रितों को जल्द ही नियुक्ति पत्र सौंपे जा सकते हैं. बता दें कि यूपीएसआरटीसी में पांच साल पहले यानी साल 2018 में मृतक आश्रितों की भर्ती हुई थी.


इस बार की सूची है लंबी –


पिछली बार जब भर्ती हुई ती तो चालक, परिचालक मिलाकर करीब 588 मृतक आश्रितों की भर्ती की गई थी जबकि इस बार ये सूची पिछली बार की तुलना में ज्यादा बड़ी है. इस बार 800 से ऊपर नाम इस सूची में शामिल हैं. हालांकि परिवहन मंत्री ने मृतक आश्रितों से मिलकर उन्हें जल्द ही भर्ती कराने का भरोसा दिलाया है.


यह भी पढ़ें:


DU Admission 2022: DU में दाखिले की राह नहीं होगी आसान, CUET में समान अंक आने पर कैसे मिलेगा एडमिशन? जानिए 


Uttarakhand Job News: उत्तराखंड में अगस्त महीने से चलेगा विशेष भर्ती अभियान, इंटरव्यू के माध्यम से भरे जाएंगे 3000 पद