Varanasi Crime News: वाराणसी में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय हालत में मौत, एयरप्लेन मोड पर मिले फोन
Varanasi Police: मृतक राजीव पटेल रेलवे सिग्नलिंग विभाग के अधिकारी थे. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उनका सहायक संतोष साहनी दफ्तर की चाबी लेने के लिए पहुंंचे और तीनों का शव बिस्तर पर पड़ा देखा.
![Varanasi Crime News: वाराणसी में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय हालत में मौत, एयरप्लेन मोड पर मिले फोन up news varanasi 3 people of same family died under mysterious circumstances Varanasi Crime News: वाराणसी में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय हालत में मौत, एयरप्लेन मोड पर मिले फोन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/86cb2ae9cb73a8044641e6d47beedcd41671381545233235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varanasi Crime News: वाराणसी (Varanasi) में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमय हालत में मौत हो गई. तीनों को शव रेलवे कॉलोनी (Railway Colony) में उनके घर में मिला. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह (ACP Santosh Kumar Singh) ने कहा कि शुरूआती जांच में संकेत मिला है कि राजीव रंजन पटेल (32) अपनी पत्नी अनुपमा (30) और उनका ढाई साल का बेटा हर्ष या तो खुदकुशी से मरे हैं या उनकी दम घुटने से मौत हुई है, क्योंकि कमरे में अलाव की राख भी पाई गई है. पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमॉर्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया गया है. मृतक के घर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश का कोई निशान नहीं है.
जानकारी के मुताबिक मृतक राजीव पटेल रेलवे सिग्नलिंग विभाग के अधिकारी थे. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब राजीव पटेल का सहायक संतोष कुमार साहनी उनके घर दफ्तर के कमरे की चाबी लेने के लिए पहुंंचा. बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तो उन्हें शक हुआ, जिसके बाद साहनी किसी तरह घर के अंदर दाखिल हुए, जब वो घर में घुसे तो सामने दिल दहला देने वाला मंजर था. राजीव पटेल, उनकी पत्नी और बेटे तीनों का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था, जिसके बाद साहनी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां इकट्ठा हुए.
जहर खाने से मौत का अंदेशा
घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर थाना पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. बाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंचे. शवों के पास मिले दो मोबाइल फोन एयरप्लेन मोड में थे. शवों की स्थिति जहरीला पदार्थ खाने की ओर इशारा कर रही थी. पुलिस ने कहा कि मौतों के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: एक्शन में गृह मंत्री अमित शाह, यूपी बीजेपी में खुद करेंगे मंथन, लोकसभा की हारी हुई सीटों पर तैयारी तेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)