Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर में हुई धनवर्षा, कॉरीडोर बनने के बाद श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर दिया दान
Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा ने कहा कि मंदिर कॉरीडोर बनने के बाद से यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ है. जिसका असर मंदिर को मिलने वाले दान पर भी हुआ है.
Kashi Vishwanath Temple: 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख वाराणसी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Mandir Corridor) का निर्माण होने के बाद से भक्तों ने मंदिर में दिल खोल कर दान दिया है. जिससे मंदिर के खजाने में खासा इजाफा हुआ है. अप्रैल से अक्टूबर के महीने की बात की जाए तो अब तक मंदिर को 27 करोड़ रुपये का दान दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह कॉरीडोर का निर्माण होना माना जा रहा है, क्योंकि कॉरीडोर के बनने से यहां पर भक्तों के लिए सुविधाएं भी बढ़ी हैं.
भक्तों ने दिल खोलकर दिया दान
काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कॉरीडोर बनने के बाद से यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ है. जिसका असर मंदिर को मिलने वाले दान पर भी हुआ है. उन्होने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से भक्तों द्वारा दिए जाने वाले दान में वृद्धि हुई है. अप्रैल से अक्टूबर तक मंदिर को करीब 27 करोड़ रुपये का दान मिला है. यही नहीं मंदिर में भी भक्तों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं.
कॉरीडोर के बाद भक्तों की संख्या बढ़ी
पिछले साल 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है. जिसके बाद मंदिर में पहले से ज्यादा जगह और सुविधाएं बढ़ाई गईं हैं. मंदिर के गर्भगृह को भी सोने की पर से जड़ा गया है. जाहिर है ऐसे में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं में भी बढ़ोतरी देखी गई है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी पहुंचते हैं तो वो बाबा के दर्शन व पूजा अर्चना जरूर करते हैं. उद्धघाटन के बाद से ही यहां पर आने वाले भक्तों की संख्या दोगुनी हुई जिसका असर दान पर भी देखने को मिला. ज्यादातर श्रद्धालु वीकेंड पर यहां पहुंचते हैं बाबा का आशीर्वाद लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: सीएम योगी के राम राज्य और समाजवाद वाले बयान पर डिंपल यादव का जबरदस्त पलटवार, जानिए क्या कहा?