Vinay Katiyar On Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Case) में हिन्दू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया है जबकि मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है. ऐसे में बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार (Vinay Katiyar) का बयान भी सामने आया है. विनय कटियार ने कहा कि जिस तरह से ज्ञानवापी का मामला चल रहा है ऐसे में मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां पर प्रवेश नहीं देना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग पर मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने आरी चला कर उसकी जांच की है कि क्या वो शिवलिंग है या फव्वारा, उस युवक को पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है.
विनय कटियार ने किया बड़ा दावा
विनय कटियार ने कहा कि जिस युवक ने शिवलिंग (Shivling) को काटने की कोशिश की उसे सिर्फ कस्टडी में नहीं रखना चाहिए जबकि उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान की शिवलिंग की सुरक्षा को भी बढ़ा देना चाहिए जिससे वहां पर जो साक्ष्य मिले हैं उसके साथ किसी तरह के छेड़छाड़ न हो सके. विनय कटियार से जब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ओवैसी का दिमाग खराब हो गया है उन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए.
पूर्व सांसद ने कहा कि ज्ञानवापी में मुसलमान नमाज पढ़ता था, औरंगजेब ने इस जगह को जबर्दस्ती कब्जा करके रखा था. ऐसी स्थिति में मुसलमान को वहां प्रवेश करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान वजू के स्थान पर हिन्दू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया है, जिसे मुस्लिम पक्ष के लोग फव्वारा बता रहे हैं. ये मामला फिलहाल कोर्ट में है और शिवलिंग मिलने वाली जगह को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-