Prayagraj News: विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के काशी प्रांत (Kashi) के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक आज संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में शुरू हो गई है. बैठक का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने किया. बैठक में काशी प्रांत के 200 पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बैठक में उदयपुर (Udaipur) और अमरावती (Amravati) के बाद देश में पैदा हुए हालातों को लेकर खास तौर पर चर्चा की जा रही है. 

 

अमरावती और उदयपुर की घटना पर चर्चा

इस बैठक में टारगेट किलिंग की कई घटनाओं के बाद हिंदुओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित करने के बारे में रणनीति तैयार की जा रही है. इसे पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. बैठक में आमंत्रित डेलीगेट्स के अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय दोपहर 2:30 बजे के करीब प्रयागराज पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मीडिया को आधिकारिक तौर पर कोई भी बयान देने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि रविवार को बैठक खत्म होने के बाद प्रेस नोट के माध्यम से जरूरी सूचनाएं मीडिया को दी जाएंगी. 

 

सरकार से की गई ये मांग

इस बैठक में हिंदू हेल्प लाइनों को और सक्रिय करने की रणनीति तय की गई है. इसके साथ ही विहिप व उससे जुड़े दूसरे सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिंदुओं से संपर्क कर उन्हें हर तरह की मदद मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया गया है. कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की भी रणनीति तैयार की गई है. अमरावती और उदयपुर जैसी घटनाओं को लेकर चिंता जताई गई और सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि वह ऐसी घटनाओं पर इस तरह से सख्त कार्रवाई करें कि उसका बड़ा संदेश दूर तक जाए. दोबारा ऐसी घटनाएं ना हो सके.


 

दो दिनों की इस अहम बैठक में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के बारे में भी कार्यकर्ताओं को चंपत राय ने जानकारी दी. राम मंदिर का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की नसीहत भी दी गई. दो दिनों की यह बैठक प्रयागराज में शहर से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर फूलपुर तहसील के एक विद्यालय में हो रही है. 

 

ये भी पढ़ें-