सपा (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (Mohammad Ali Jauhar University) के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस की मौजूदगी को लेकर शिकायत की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस साल 19 सितंबर 2022 को यूनिवर्सिटी परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. उनका कहना है कि पुलिस की तैनाती से न केवल छात्र-छात्राओं बल्कि अभिभावकों और कर्मचारियों में भी भय फैलता है. उनका कहना है कि इस वजह से कई शिक्षक और कर्मचारी काम छोड़कर जा चुके हैं.


क्या कहा है कुलपति ने 


कुलपति का कहना है कि पुलिस की तैनाती से परिसर में भय का वातावरण बना हुआ है. यूनिवर्सिटी में एडमिशन पर भी प्रभाव पड़ा है और छात्रों की संख्या कम हो गई है. उनका कहना है कि भयभीत होकर कई शिक्षकों और कर्मचारियों ने त्यागपत्र दे दिया है. कुलपति ने पत्र में लिखा है कि 22 अक्टूबर 2022 को यूनिवर्सिटी की तरफ से जिलाधिकारी रामपुर को एक ज्ञापन दिया गया था. इसके बाद 30 अक्टूबर को पुलिस परिसर से हट गई थी, लेकिन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की आधी रात पुलिस को फिर से यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के अंदर तैनात कर दिया गया. इससे यूनिवर्सिटी में फिर भय का माहौल है.


कुलपति ने यूनिवर्सिटी की दयनीय दशा बताते हुए नवरात्रि और दीपावली के मौके पर भी शिक्षकों और कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन न मिलने की बात भी बताई है. कुलपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में लिखा है कि आप बृहद राज्य के ओजस्वी मुखिया हैं आप कभी भी स्वयं आकर यूनिवर्सिटी का निरीक्षण कर सकते हैं, जो हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी. उनका कहना है कि आपके मार्गदर्शन और सलाह पर अविलंब क्रियान्वयन किया जाएगा.


क्या कहना है पुलिस का


वहीं रामपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया किसी भी शैक्षिक संस्थान में पठन-पाठन को बाधित करने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं है. मैं चाहूंगा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन हमपर भरोसा करे. उन्होंने कहा मेरा पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन का माहौल बनाने में तो मेरा समर्थन है, लेकिन यूनिवर्सिटी की आड़ में कोई गलत चीज होगी तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. 


ये भी पढ़ें


Watch: गोला उपचुनाव में सपा ने लगाया धांधली का आरोप, कहा- 'एजेंट को पोलिंग बूथ से भगाय