Baghpat: ग्राम सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घूस लेने का मामला
Baghpat News: इससे पहले भी ग्राम सचिव के खिलाफ घूसखोरी को लेकर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Video Of Village Secretary Taking Bribe Goes Viral: बागपत के बिनौली ब्लॉक के सूजती गांव में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने के लिए जन्मप्रमाण पत्र बनवाने के बदले ग्राम पंचायत सचिव द्वारा घूस लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक युवक ग्राम पंचायत सचिव के पास गया था, जहां ग्राम पंचायत सचिव ने उससे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कथित 20 हजार रुपए की घूस ली. युवक ने सचिव को रिश्वत देते समय का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे पहले भी एक युवक सचिव की रिश्वत लेने की शिकातयत कर चुका है.
क्या था पूरा मामला?
सूजती गांव का रहने वाला सूरज राठी अग्निवीर योजना के तहत वायुसेना में भर्ती होने के लिए ग्रांम पंचायत सचिव निशांत चौधरी के पास जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गया था. सचिव ने आयु ज्यादा होने का हवाला देते हुए निशांत से 20 हजार रुपए की मांग की. पंचायत सचिव ग्राम प्रधान सनुज राठी के घर आया और सूरज भी प्रधान के घर पहुंच गया. वहां पर सूरज ने पंचायत सचिव निशांत चौधरी को 20 हजार रुपए दे दिए. उसने साक्ष्य के लिए मोबाइल से वीडियो भी बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डीपीआरओ अमित कुमार त्यागी का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पहले भी लग चुका है आरोप
6 अप्रैल 2022 को सूजती गांव के ही अक्षय जैन ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी कि उनके गांव के पंचायत सचिव निशांत चौधरी और ग्राम सहायक कार्य कराने के पैसे लेते हैं. गरीब आदमी पैसे कैसे दे. जनसुनवाई पोर्टल पर हुई शिकायत भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें:
Lucknow News: सपा-सुभासपा में दरार! आखिर क्यों यशवंत सिन्हा की बैठक में नहीं बुलाए गए ओपी राजभर?