UP News: सीएम योगी ने किया विधायक निधि बढ़ाने का एलान, जानें इस पर क्या है MLAs की प्रतिक्रिया?
Vidhan Sabha Lucknow: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का मंगलवार को अंतिम दिन था. सीएम योगी ने इस दौरान विधायक निधि को बढ़ाने की घोषणा की है. यहां जानें इस पर क्या है MLAs की प्रतिक्रिया?
UP Latest News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सत्र मंगलवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. सत्र के अंतिम दिन यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट पास हुआ. वहीं सीएम योगी ने इस मौके पर विधायक निधि को 5 करोड़ करने का भी ऐलान किया. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र और बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने विधायक निधि बढ़ाने का मुद्दा सदन में उठाया था.
विधायक निधि बढ़ने पर जनता को क्या होगा फायदा?
योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में विधायक निधि को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया था. मंगलवार को इस निधि को 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ करने का सदन में ऐलान किया गया. इसे लेकर विधायकों ने कहा कि अब वो अपने क्षेत्र में जनता के लिए और अधिक विकास कार्य कर पाएंगे. विधायकों ने कहा कि पिछले कुछ साल में जैसे महंगाई बढ़ी है, निर्माण सामग्री की कीमत बढ़ी है ऐसे में निधि बढ़ना जरुरी था.
जानें क्या कहती हैं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा?
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि अब तक विधायक निधि 3 करोड़ थी. लेकिन निर्माण सामग्री और बाकि सामान पर GST होने के चलते असल में 2 करोड़ 40 लाख के आसपास ही मिलता था. इसका भी विरोध किया था. सड़क में गिट्टी, मौरंग, बालू जो इस्तेमाल होता सब पर GST है. हमने मांग की थी अगर जो रकम कट रही उसे भी वापस करें. महंगाई बढ़ने से निर्माण लगत बहुत बढ़ी है.
अधिकतर पैसा सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग, खडंजा बनाने में जाता है. आज 60 से 65 लाख 1 किलोमीटर की सड़क निर्माण में आ जाता है चाहे इंटरलॉकिंग हो या सीमेंट रोड. इसके अलावा तमाम और कार्य होते हैं. अब इसमें अधिक काम हो सकेगा चाहे सड़क निर्माण हो, सोलर लाइट या नलकूप खरीद की बात हो. शिक्षा के क्षेत्र में हम पहले से अधिक बेहतर कर सकते हैं. कुल मिलकर अब विधायक अपने क्षेत्र के लिए और बेहतर काम कर पाएंगे.
वहीं कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि जनहित की योजनाएं जितनी ज्यादा बनेंगी बजट उतना ही बड़ा होगा. ये पहला बजट ऐसा जिसमें कराधान बिलकुल नहीं हुआ. जनता पर कर नहीं लगा. इससे जनता को राहत मिलने वाली है. योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि विधायी कार्य निधि बढ़ी है. अब विधायक जनहित के अधिक काम करा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें:
विधानसभा में CM योगी बोले- 'राहुल गांधी और अखिलेश यादव में ज्यादा अंतर नहीं', बताई ये वजह