उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक सड़क दुर्घटना के मामले में एफआईआर दर्ज न होने से हादसे में मारे गए व्यक्ति के परिजन नाराज हो गए. उन्होंने और अन्य ग्रामीणों ने निधौलीकलां पुलिस थाने में जमकर पथराव किया.पुलिस को अपने बचाव में कई राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि निधौली कला पुलिस ने एफआईआर लिखवाने गए पीड़ित पक्ष की पिटाई कर दी. इससे लोगों मे गुस्सा भड़क गया और उंन्होने थाने में पथराव किया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
क्या है पूरा मामला
एटा जिले के पिलुआ थाना छेत्र के नगरिया मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में निधौली कला थाना छेत्र के कासिमपुर गांव के निवासी वीरपाल की मौत हो गई थी. इससे गुस्साए लोग शव लेकर मुकदमा लिखाने निधौली कला थाने पहुंचे.पुलिस ने उनसे पिलुआ थाने का मामला बताकर वहां जाकर मुकदमा दर्ज कराने को कहा.इससे मृतक के परिजन और ग्रामीण भड़क गए. इस बात को लेकर उनकी पुलिस से नोक झोंक हुई. पुलिस ने मृतक के बेटे ज्ञानेंद्र की पिटाई कर दी. इससे वहां जमा लोग आक्रोशित हो गए और निधौली कला थाने पर पथराव करने लगे. कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए आसपास के कई थानों की फोर्स के साथ एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे.
ज्ञानेंद्र ने बताया कि वो अपने पिता और मां के साथ परिवार में हुई एक गमी में शामिल होकर लौट रहा था.रास्ते में बाइक रोककर वो पेशाब के लिए नीचे खाई में उतर गया.इस बीच एक चार पहिया वाहन ने उसके पिता को कुचल दिया. उन्हें सरकारी अस्पताल लाये, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहां से वो उनकी लाश को लेकर निधौलीकलां थाने पहुंचा और वहाँ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की. इस पर पुलिस वालों ने कहा कि घटनास्थल पिलुआ थाना छेत्र का नगरिया मोड़ का है,इसलिए पिलुआ थाना में ही जाइये.ज्ञानेंद्र ने बताया कि पुलिसकर्मी ने उसे गाली भी दी.इसके बाद जब उनके गाँव वालों ने जबरदस्ती की तो उंन्होने हमारे गांव वालों पर फायरिंग की. ज्ञानेंद्र ने बताया कि गाँव वालों ने बोला था कि जो होगा, वो यहीं पर होगा और आप करोगे.
पुलिस का क्या है कहना
धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि ग्रामीणों और थाना स्टाफ में कुछ कहासुनी हो गई थी.इसी बात पर कुछ लोग आक्रोशित हो गए और थाने पर पत्थर फेंकने लगे.उन्होंने कहा कि पूरी कार्रवाई की छानबीन की जा रही है.इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पथराव और फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
UP News: गोरखपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानिए दोनों नेताओं ने किन मुद्दों पर की चर्चा