उत्तर प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी का आदेश आजकल चर्चा में बना हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस के पीएसी के पूर्वी जोन आईजी बीआर मीणा ने एक दिलचस्प आदेश जारी किया है. एडीजी पद पर प्रमोट हुए बीआर मीणा ने आदेश दिया है कि उनकी नई निर्धारित वर्दी वाली फोटो कार्यालयों में लगाई जाए.
एडीजी ने अपने आदेश में लखनऊ के हजरतगंज स्थित फोटो स्टूडियो का पता भी साझा किया है. एडीजी का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामला डीजीपी मुख्यालय तक भी पहुंचा. एडीजी पीएसी अजय आनंद ने बीआर मीणा से इस मामले में सफाई मांगी है.
कहां मिलेगी पुलिस अधिकारी की रंगीन तस्वीर
एडीजी बीआर मीणा ने अपने पत्र में पीएसी के कानपुर और वाराणसी अनुभाग के डीआइजी और पूर्वी जोन के सभी सेनानायकों को आदेश दिया है कि उनकी एडीजी की निर्धारित वर्दी का रंगीन फोटो लखनऊ स्थित स्टूडियो में उपलब्ध है. उस तस्वीर को आपके कार्यालय में लगाना आवश्यक है.
मीणा ने अपने आदेश में लिखा है, ''प्रिय साथियों, कृपया मेरा अपर पुलिस महानिदेशक पद पर हुई पदोन्नत की निर्धारित वर्दी का रंगीन फोटोग्राफ नैनी फोटो सर्विस में उपलब्ध है. जिसे आप के कार्यालय में लगाया जाना आवश्यक है. यह फोटो 08 इंच गुणे 10 इंच साइज का है. 14 इंच गुणे 18 इंच के माउंट पर चस्पा है. किसी को अगर मेरी फोटो खरीदनी हो तो नैनी फोटो सर्विस 08 हलवासिया मार्केट, हजरतगंज लखनऊ में मिल जाएगी.''
वहीं इस मामले में बीआर मीणा का कहना है कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने विभाग की परंपरा के मुताबिक ही पत्र लिखकर यह आदेश दिया है. यह पुलिस विभाग का आंतरिक मामला है. किसी भी पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की तस्वीर लगी देखी जा सकती है.