UP News: मौजूदा दौर में सोशल मीडिया लोगों की बात पहुंचाने का बहुत बड़ा साधन बन चुका है जिस पर आये दिन तरह-तरह की वीडियोज वायरल होती है. हालांकि कई बार इनमे से कुछ वीडियोज ऐसी भी होती है जो लोगों का दिल दहला देती है तो कुछ प्रशासन और सरकार के कामकाज पर सवाल उठाती है. ऐसी ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आई है जिसे देखकर प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
वीडियो ने खोली लखनऊ पुलिस की पोल
यह घटना लखनऊ के सबसे पॉश इलाके गोमतीनगर की है जहां पर पुलिस की मुस्तैदी के काफी दावे होते हैं लेकिन इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में 3 लड़कियां रात 12 बजे वापस आ रही थी जहां पर 3 रईसजादों ने उनका कार से पीछा कर उनके साथ छेड़खानी की.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इन रईसजादों ने इन लड़कियों की गाड़ी को पहले रोका और फिर उनके साथ बदतमीजी की और जब लड़कियां वहां से निकल गई तो करीब एक किलोमीटर तक उनकी कार का पीछा किया. रईसजादों ने न सिर्फ कार का पीछा किया बल्कि कार को भी रोका और जब बात बढ़ गई तो उनकी कार पर शराब की बोतलें फेंकी.
पॉश इलाके में लड़कियों से हुई छेड़छाड़
इस घटना में पीड़ित लड़कियों में से एक लड़की जो कि पेशे से वकील है और कार चला रही युवती की बहन है उसने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाया. वीडियो बनाते देख लड़के आग बबूला हो गये और धमकी देने लगे. डर के मारे लड़की ने कार के शीशे बंद कर लिये और उसकी बहन ने आपातकालीन पुलिस नंबर 100 पर कॉल किया.
इसे भी पढ़ें- Bengaluru Suicide: हॉस्टल के बाथरूम में 19 साल के छात्र ने की आत्महत्या, 15 दिन पहले ही कॉलेज किया था ज्वाइन
कार पर फेंकी शराब की बोतलें
इस दौरान छेड़खानी कर रहे लड़कों ने उसकी गाड़ी पर शराब की बोतलें फेंकी और पुलिस के आने से पहले वहां से फरार हो गये. पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन तब तक लड़के फरार हो गये थे, जिसके बाद महिला ने छेड़खानी करने वाले इन लड़कों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में सुबह एफआईआर दर्ज कराई.
लखनऊ पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अभिनव वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है. भले ही पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर अपनी छवि को साफ कर रही है लेकिन इस पूरे प्रकरण ने यूपी की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े कर दिये हैं.