उन्नाव: मानसून की बारिश और पहाड़ों में हुई जोरदार बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. हालांकी गंगा का जलस्तर अभी खतरे के निशान से बहुत नीचे है. गंगा के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए उन्नाव की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि अगल-अलग बांधों से पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढा है.  गंगा के बढ़ते जलस्तर पर प्रशासन की निगाह है. प्रशासन ने संभावित बाढ़ को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बाढ़ केंद्र बनाकर उन पर कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं. गंगा किनारे रहने वाले लोगों को भी प्रशासन के इंतजाम की जानकारी दे दी गई है.


जिलाधिकारी ने किया दौरा


उन्नाव की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने रविदासनगर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. आपको बता दें की बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर जिला प्रशासन निगाह बनाए हुए. उन्नाव जिला प्रशासन ने सम्भावित बाढ़ को देखते हुए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.


एसडीएम ने बाढ को लेकर क्या बताा


एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने बताया की सदर तहसील उन्नाव में बाढ़ को लेकर समीक्षा की गई है. उन्होंने बताया कि इस समय गंगा नदी का जलस्तर 110.10 मीटर है. उन्नाव में गंगा नदी में खतरे का स्तर 112 मीटर है. जिससे गंगा नदी काफी नीचे है और बाढ़ जैसी कोई दिक्कत नहीं है.एसडीएम अंकित शुक्ला ने बताया की इसके अलावा प्रशासन की तरफ से बाढ़ को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी बाढ़ केंद्रों को व्यवस्थित कर लिया गया है. बाढ केंद्रों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है.इसके अलावा नाविकों की भी व्यवस्था कर ली गई है. गंगा के किनारे रहने वाले लोगों को बता दिया गया है कि गंगा का जलस्तर बढ़ता है तो उनको बाढ़ चौकियों और बाढ़ केंद्रों पर विस्थापित किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें


Farmer Protest: लखीमपुर खीरी में चल रहा है किसानों का 75 घंटे का महाधरना, इन मांगों के लिए कर रहे हैं प्रदर्शन


Ayodhya News: लता मंगेशकर के नाम से अयोध्या में चौराहा बनाने का संतों ने किया विरोध, जानें- वजह