Gorakhpur News: गोरखपुर में रेलवे ट्रैक पर जमा पानी निकालने आया टैंकर पलटा, प्लेटफार्म धंसने से हुए हादसा
Gorakhpur Railway Platform: गोरखपुर में मूसलाधार बारिश की वजह से प्लेटफार्म नंबर एक के सामने ट्रैक पर पानी जमा गया, जिसे निकालने के लिए टैंकर बुलाया गया, लेकिन इस दौरान प्लेटफार्म धंस गया.
Gorakhpur Latest News: पूर्वी यूपी में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. आम आदमी से लेकर सरकारी महकमे के लोग भी परेशान हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है, जहां मंगलवार की रात तेज बारिश की वजह से प्लेटफार्म नंबर एक के सामने ट्रैक पर पानी जमा हो गया.
उसे निकालने के लिए आया टैंकर जब पानी निकाल कर वापस जाने लगा, तो प्लेटफार्म धंसने से टैंकर प्लेटफार्म नंबर एक पर ही पलट गया. टैंकर पलटने के साथ उसका कुछ हिस्सा ट्रैक की ओर मुड़ गया, जिसकी वजह से बाघ एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन और वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना करना पड़ा. इस दौरान 2 घंटे तक ट्रेन संचालन प्रभावित रहा.
बारिश की वजह से प्लेटफार्म पर जलभराव
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार की रात तेज बारिश की वजह से ट्रैक पर थोड़ा पानी जमा हो गया था. दोपहर 3:30 बजे के करीब पानी निकालने के लिए आया टैंकर प्लेटफार्म नंबर एक पर पानी निकाल कर जाते समय पलट गया. प्लेटफार्म एक तरफ धंसने की वजह से टैंकर पलट गया और उसका कुछ हिस्सा ट्रैक की ओर आ गया.
इस वजह से प्लेटफार्म नंबर एक और दो से होकर जाने वाली बाघ एक्सप्रेस, दरभंगा क्लोन और वैशाली एक्सप्रेस को दूसरे प्लेटफार्म से रवाना करना पड़ा. प्लेटफार्म नंबर एक पर टैंकर पलटने की वजह से करीब 2 घंटे ट्रेन का संचालन प्रभावित रहा. उसके बाद हाइड्रा से प्लेटफार्म पर पलटे टैंकर को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया जा सका.
जांच कराने की कही बात
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्लेटफार्म नंबर एक के सामने ट्रैक पर पानी जमा होने की बात को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि ट्रैक की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी और छोटी मशीन हैं. रेलवे ट्रैक की गंदगी को साफ करने के लिए किसी ने भूलवश वाटर टैंकर प्लेटफार्म पर भेज दिया. इसकी जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में भी पहले जा चुकी है भगदड़ में जान, साड़ी बांटने में हुई थी 22 की मौत