UP Weather News: यूपी (Uttar Pradesh) में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही घने कोहरे से भी जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. यही वजह है कि राज्य में हादसों की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, लखनऊ (Lucknow) में रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बता दें कि राजधानी लखनऊ समेत देश के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है. 


कोहरा छाए रहने की संभावना 
लखनऊ समेत अन्य जिलों में ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है. साथ ही नमी बढ़ने के कारण सर्दी का असर भी बढ़ गया है. वहीं अगर अन्य जिलों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक महाराजगंज (Mahrajganj), देवरिया (Deoria), संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar), सहारनपुर (Saharanpur), मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar), सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar), गोरखपुर (Gorakhpur), कुशीनगर (Kushinagar), अमरोहा (Amroha) के अलावा राज्य के पश्चिमी इलाकों में रविवार को कोहरा छाए जाने की संभावना है.


इसी के साथ अगर शनिवार के मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस देखा गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. दरअसल, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने लखनऊ समेत पूरे राज्य में ठिठुरन बढ़ा दी है. बर्फीली हवाओं से लोग कांपने को मजबूर हैं. वहीं सुबह के वक्त कोहरे से हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं. साथ ही सुबह-शाम घने कोहरे के बाद लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विज्ञान के मुताबिक अभी कुछ दिनों शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.


यह भी पढ़ें:-


Akhilesh Yadav on China: 'चीन से हमें दो तरह का खतरा, भारत सरकार को रहना चाहिए सावधान', अखिलेश यादव का बड़ा बयान