Meerut Stadium में खिलाड़ियों के बीच खूनी संघर्ष, वेटलिफ्टर ने दो नेशनल खिलाड़ियों को घोंपा चाकू, गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ स्टेडियम में खिलाड़ियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक वेटलिफ्टर ने दो नेशनल खिलाड़ियों पर चाकू से हमला कर दिया. वो उन पर तब तक वार करता रहा जब तक वो जमीन पर नहीं गिर गए.
Meerut Crime News: मेरठ (Meerut) के जिस कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम (Kailash Prakash Sports Stadium) में खिलाड़ी मेडल पाने के लिए पसीना बहाते हैं, उसी स्टेडियम में जरा सी बात एक वेटलिफ्टर ने अपने दो साथियों का खून बहा दिया. उसने उन पर तब तक वार किए जब तक वो घायल होकर जमीन पर नहीं गिए गए. दोनों खिलाड़ियों को इलाज के लिए अस्तपाल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है. हैरानी की बात है ये सब उस जगह हुआ जो शहर का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है.
नेशनल खिलाड़ियों पर चाकू से हमला
हुआ ये कि राहुल सिंह और अनुराग पटेल नाम के दो खिलाड़ी मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करके लौट रहे थे. दोनों डिस्कस थ्रो के नेशनल स्तर के खिलाड़ी हैं. जब ये दोनों मैदान पर पसीना बहाकर लौट रहे थे तभी इसी स्टेडियम में वेट लिफ्टिंग की प्रैक्टिस करने वाले यशवर्धन से उनकी कहासुनी हो गई, जो खूनी संघर्ष में बदल गई. विवाद के दौरान यशवर्धन अपना आपा खो बैठा और उसने दोनों खिलाड़ियों पर चाकू से हमला कर दिया. वो तब तक दोनों को चाकू से मारता रहा जब तक वो लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर गए.
एक खिलाड़ी हालत बेहद गंभीर
ये पूरी वारदात स्टेडियम के ठीक सामने हुई, जहां से कुछ ही दूरी पर एसपी सिटी का आवास और सीडीओ का आवास भी है, लेकिन तमाम सुरक्षा को धता बताते हुए यशवर्धन ने दोनों खिलाड़ियों पर ताबड़तोड़ वार किए. घटना की खबर मिलते हैं आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए, जिसके बाद अनुराग और राहुल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें में राहुल की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई हैं.
पुलिस ने परिवार को सूचना दी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी यशवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-