UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नोएडा पुलिस ने ये गिरफ्तारी दिल्ली के शाहीन बाग से की है. आरोपी का नाम शेख अता उल है. जो मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है.


पुलिस के मुताबिक कुछ साल पहले शेख अता उल बांग्लादेश से पश्चिन बंगाल के मालदा आकर रहने लगा. और फिर मालदा से दिल्ली आ गया और शाहीन बाग इलाके में रहने लगा. पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए है. इतना ही नहीं जिस मोबाइल के जरिये इसने धमकी भरा वीडियो डाला था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. जान से मारने की धमकी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. नोएडा पुलिस ने बीएनएस और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.


'कान खोलकर सुनो, तुरंत खाली करो दुकानें', हिन्दू इलाके में मुस्लिमों को BJP नेता ने दी चेतावनी


क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई पुलिस
नोएडा पुलिस सोशल मीडिया पर धमकी भरे इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्शन मोड में आ गई थी. तुरंत नोएडा के सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में आरोपी योगी आदित्यनाथ की कुर्बानी देने की बात कहता दिख रहा है और सांप्रदायिक भावना भडकाने वाली टिप्पणी भी कर रहा है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया की आरोपी सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देश में संवैधानिक पद पर बैठे जननेता के संबंध में आपत्तिजनक, झूठे और भडकाऊ बातें कह रहा था. जिनसे करोड़ों भारतीय नागरिकों की आस्था जुड़ी है. आरोपी ने अलगाववादी और भड़काऊ बातें करके सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है.


नोएडा पुलिस आरोपी शेख अताउल का पिछला क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है. साथ ही पुलिस यह भी पता लग रही है कि आखिरकार बांग्लादेश से हिंदुस्तान कैसे पहुंचा था. वो कौन लोग हैं जिन्होंने इसकी भारत सीमा में दाखिल होने में मदद की थी.