UP News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश से भी होकर गुजरेगी. यूपी में कांग्रेस की ओर इस यात्रा के स्वागत की तैयारियां भी की जा रही हैं. इसी को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और नसीमुद्दीन सिद्धकी ने कार्यकर्ताओं से सहारनपुर सर्किट हाउस में बैठक की. भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम को लेकर सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आने वाली इस यात्रा को लेकर हम तैयारी कर रहे हैं, हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.


उन्होंने कहा, "जब राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में आएं तब हम ये दिखाना चाहते हैं कि हमारे पास यहां कितना संख्या बल है, लोगों का उनसे जुड़ाव कितना हुआ है. दिल से लोग उनका स्वागत करना चाहते हैं. बड़ी उम्मीदों के साथ उत्तर प्रदेश में उनका आगमन होगा. इसके लिए हम बैठकर लोगों के साथ बात कर हैं, प्रांतीय अध्यक्षों से चर्चा कर हैं. ताकि यात्रा में किसी चीज की कमी न हो. 22 दिसंबर को  राहुल गांधी यात्रा के साथ उत्तर प्रदेश आएंगे. हम लोग मिलकर उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद  हम आगें का कार्यक्रम को तय कर करेंगे." 


नगर निगम चुनाव की तैयारियों पर बोले सलमान खुर्शीद 
नगर निगम चुनाव की तैयारियों और आम आदमी पार्टी से मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा, "हार और जीत की बात हम नहीं कर रहे हैं. जो पार्टी पॉलिटिकल पार्टी होती है उसका लक्ष्य अंततः चुनाव जीतने का होता है, लेकिन चुनाव में जीत और हार के बहुत सारे कारण होते हैं. लोग कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत है. वो मजबूत है तो हिमाचल में क्यों हार गई, अगर बहुत मजबूत है तो दिल्ली में जहां उनका राज है वहां क्यों हार गए? जिन सीटों पर आप हमको खड़ा नहीं होने देती थी वो सीटें हमने कैसे जीत ली. वो सीटें जहां पर लोग मानते थे कि कांग्रेस पार्टी का कोई वर्चस्व नहीं है, वो सीटें हमने कैसे जीत लीं. यह जीत और हार चलती रहेगी, लेकिन अभी संगठन यात्रा को प्राथमिकता को दे रहा है. साथ ही संगठन में जो तैयारी करनी है, नगर इकाइयों की जो तैयारी करनी है वह भी चल रही है. उस पर हम उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चर्चाएं करेंगे."


प्रतिनिधित्व के सवाल पर दिया ये जवाब
नगर निगम चुनाव में प्रतिनिधित्व के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा, "प्रियंका गांधी का जादू हिमाचल में चल गया. यहां नहीं चला तो पूछना यह चाहिए कि जो यहां नहीं चला हिमाचल में कैसे चल गया. कहीं कहीं हमारी ऐसी परिस्थितियां हैं जिनको हमें ठीक करने के लिए प्रयास करने होंगे. वह प्रयास चल रहे हैं."


पार्टी ने हम सब को सम्मान दिया है- सलमान खुर्शीद
इमरान मसूद के पार्टी छोड़ने पर खुर्शीद ने कहा, "आप मेरे से ये पूछ सकते हैं कि मैं पार्टी में क्यों हूं, क्योंकि मुझे पार्टी से प्यार है. पार्टी ने हम सब को सम्मान दिया है. हमको एक आत्मविश्वास दिया है, इसलिए हम यहां हैं. जो गया है उससे पूछें क्यों गया है. जितना मैं समझता हूं, जितना मैं पार्टी को जो मैं जानता हूं, हो सकता है वो न जानते हों. किसी के आने से कोई प्रभाव पड़ा था तो जाने से कोई प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन किसी के आने से कोई प्रभाव नहीं पड़ा था, तो उसके जाने से भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. जब कोई कार्यकर्ताओं को छोड़कर जाता है तो क्या वह नेता रहता है.


UP Nikay Chuanv: यूपी निकाय चुनाव पर आरक्षण पर फंसा पेच, सपा और बीजेपी में जमकर चल रही जुबानी जंग