Bareilly News: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच (Indo-Pak Cricket Match) का आनंद लेने सऊदी पहुंचे बरेली के शराब कारोबारी संयम जायसवाल पाकिस्तान (Pakistan) की टी शर्ट पहनना भारी पड़ गया. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल रही है जिसमें वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pak Cricket Team) की ड्रेस पहने दिख रहे हैं उनके एक हाथ भारत (Indian Flag) और एक हाथ में पाकिस्तान का झंडा है. इस तस्वीर को लेकर उनकी जमकर खिंचाई की जा रही है. वहीं हिन्दू संगठनों ने भी शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ऐसे में संयम जायसवाल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो सच्चे हिन्दुस्तानी है. 


भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच हर किसी के देखने की इच्छा होती है. हर हिंदुस्तानी चाहता है की वो स्टेडियम पर जाकर इस मैच को देखे. कुछ ऐसा ही किया शराब कारोबारी संयम जायसवाल ने. वो इंडिया-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए सऊदी पहुंच गए. लेकिन यहां उन्होंने पाकिस्तान की टीशर्ट पहन ली और एक हाथ में इंडिया और दूसरे हाथ में पाकिस्तान का झंडा थाम लिया. एक भारतीय के हाथ में पाकिस्तान का झंडा और उसका पाकिस्तान टीम की टी शर्ट पहनना हर किसी को अखर गया. इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. 


UP News: संजय प्रसाद को मिला ACS गृह का चार्ज, अवनीश कुमार अवस्थी हुए रिटायर, कार्यकाल में किए ये बड़े काम 


संयम जायसवाल ने बताई असल वजह
इस पूरे मामले पर संयम जायसवाल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो एक सच्चे हिंदुस्तानी है और उनका पाकिस्तान से कोई लेना देना नही है. उन्होंने कहा, "मैं भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए सऊदी गया था. वहां पर इंडिया की टी शर्ट खत्म हो चुकी थी इसलिए मुझे शरारत सूझी कि पाकिस्तान की टी शर्ट पहन कर पाकिस्तानियों के बीच बैठकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाऊंगा. मैंने करीब एक घंटे तक हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान वहां एक पाकिस्तानी महिला ने मेरे नारों का विरोध भी किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है." संयम ने कहा कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरा फोटो डालकर गलत मैसेज किए है उनकी वजह से मेरा परिवार काफी दुखी और परेशान है. 


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी बीजेपी के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी, भूपेंद्र चौधरी के इस्तीफे से मिले ये संकेत