Etawah News: यूपी के इटावा में एक होटल मालिक को मेन्यू में इटालियन व्यंजनों का नाम "इटालियन राहुल गांधी" रखना भारी पड़ गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं ने इटावा एसएसपी से मिल कर होटल मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि ये सब हमारे नेता की प्रतिष्ठा और छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है. अगर इस मामले में 3 दिन के अंदर मुकदमा नहीं लिखा गया तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.
जानिए क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला इटावा शहर के पक्का तालाब पर स्थित रेस्टोरेंट किंग ऑफ चॉप का है जहां मीनू इटालियन डिशेज का नाम 'इटालियन राहुल गांधी' रखा गया है, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव इस मामले की शिकायत करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ इटावा एसएसपी से मिले और आरोप लगाया कि ये सब दूषित मानसिकता की वजह से किया गया है. जानबूझकर हमारे नेता की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि होटल मालिक ने जानबूझकर राहुल जी के नाम के साथ इटालियन शब्द जोड़ा है.
'इटालियन राहुल गांधी' पर भड़की कांग्रेस
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इस मामले में 3 दिनों के भीतर कोई मुकदमा नहीं लिखा गया तो पार्टी के कार्यकर्ता होटल मालिक के खिलाफ आंदोलन करेंगे. वहीं इस पूरे मामले पर होटल मालिक युवा विराट वर्मा ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी के साथ इटालियन शब्द नहीं जोड़ा है बल्कि वो अपने परिवार के किसी सदस्य को राहुल गांधी बोलते हैं. इसी वजह से उन्होंने इटालियन डिशेज के साथ राहुल गांधी नाम जोड़ा है. अगर किसी राजनेता या कांग्रेस को इससे आपत्ति है तो वो इस नाम को हटा देंगे.
होटल मालिक ने दी सफाई
होटल मालिक ने कहा कि उन्होंने ऐसा किसी राजनेता को दुख पहुंचाने या किसी और वजह से नहीं किया है. ये सब संयोगवश हुआ है. अगर मुझे अपने व्यंजनों को फेमस करने के लिए किसी का नाम रखना होता तो में माननीय मोदी जी, योगी जी का नाम रखता जो अभी ट्रेंड में हैं, जो अभी एक्टिव है, मैं राहुल गांधी का नाम ही क्यों रखता. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना बिल्कुल नही था. वैसे इन व्यंजनों को लोग बहुत पसंद कर रहे है और इनकी मांग बहुत ज़्यादा है.
ये भी पढ़ें-
यूपी में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट का आरोप