Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में डॉक्टरों के तबादले (Transfer of Doctors) को लेकर डिप्टी सीएम (Deputy CM) और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की नाराजगी का मामला सामने आया है. डिप्टी सीएम ने अपनी नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कुछ लोगों ने तबादले को लेकर शिकायत की थी कि स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों में शासन के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उसी क्रम में जानकारी मांगी गई है. 


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि शासन का दायित्व है कि नियम कानून के मुताबिक काम हो, जांच में अगर अनियमितता की बात आती है तो कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद से हर तबादले का कारण सहित विवरण मांगा है, सभी संबद्ध चिकित्सा अधिकारियों की भी सूची मांगी है.


यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh के हेल्थ डिपार्टमेंट में 'अनोखा ट्रांसफर', मृतकों का तबादला, एक व्यक्ति को मिली दो पोस्टिंग


कांवड़ यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यह कहा


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांवड़ यात्रा को लेकर भी बात की. कांवड़ यात्रा को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि सरकार कावड़ियों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगी. यात्रा रूटों पर साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी न हो.


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिवालयों में भी सुरक्षा और अन्य इंतजाम किए जाएंगे. सरकार व्यवस्थित ढंग से सावन की पूजा संपन्न कराएंगी. कावड़ियों द्वारा डीजे बजाए जाने की अनुमति को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस संबंध में गृह विभाग दिशा निर्देश जारी करेगा.


यह भी पढ़ें- UP News: अब यूपी विधान परिषद में नहीं रहा कांग्रेस का कोई सदस्य, सपा से छिन सकता है नेता प्रतिपक्ष का पद