Auraiya News: यूपी के औरैया जिले (Auraiya District) में पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है, जहां दो महीने पहले हुई शादी की सजा पति को जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने खुलासा किया लापता पति की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि पत्नी और उसका प्रेमी ही था. इन पर आशिकी का भूत इस कदर चढ़ा कि दोनों ने मिलकर शख्स की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को हाईवे (Highway) किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया. परिजनों को जब उस पर शक हुआ तो दोनों भागने की फिराक में थे लेकिन वक्त रहते ही पुलिस (Auraiya Police) ने उन्हें धर दबोचा.
पुलिस ने किया खुलासा
दरअसल पिछले दिनों औरैया कोतवाली में पुलिस को एक शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक का सड़ा-गला शव हाईवे किनारे स्थित एक प्लॉट में मिला. वहीं गुमशुदा और गायब युवकों को लेकर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक युवक के गायब होने की रिपोर्ट मिली जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क किया. मृतक युवक के भाई ने शव की शिनाख्त की, पता चला कि मृतक जालौन जिले के सिहरी माधौगढ़ का रहने वाला आसिफ था. परिजनों ने पहले ही मृतक की पत्नी और प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या
इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी कहीं भागने की फिराक में है और मुरादगंज पुल के नीचे खड़े हैं. सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का नाम शहरवानों और उसके प्रेमी का नाम प्रदुम्न कुमार प्रजापति है. दोनों ने अपना जुर्म को स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 17 जुलाई को आसिफ की गमछे से गला घोंटकर हत्या की थी और फिर शव को सड़क के किनारे शव को फेंककर उसे झाडियों से ढक दिया.
पूछताछ ने किया हैरान करने वाला खुलासा
आसिफ की पत्नी शहरवानों ने बताया कि शादी से पहले से ही उसका प्रद्युम्न से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घरवालों ने मेरी मर्जी के खिलाफ आसिश से शादी कर दी. एक दिन आसिफ को उसने प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया. जिसके बाद वो हमारे बीच बाधा बनने लगा था. इसलिए हम दोनों ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन जब आसिफ के परिजनों को भी उस पर शक होने लगा तो हम दोनों छिपकर कही भागने की योजना बना रहे थे.
डिप्टी एसपी सुरेंद्र नाथ यादव ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. दोनों का पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था और पति बीच में दीवार बना हुआ था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-