Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम (Nandgram) क्षेत्र में 4 साल पहले एक व्यक्ति गुम हो गया था, उसकी पत्नी ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदा को ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को सौंप दिया और आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम पूरे चार साल बाद गुमशुदा तक पहुंचने में सफल रही, लेकिन अब वह गुमशुदा जिंदा नहीं है, क्योंकि उसकी पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ अपने पति को मौत की नींद सुला दिया है. जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ तो पुलिस भी भौचक्की रह गई.


आशिक के साथ मिलकर पति का किया कत्ल
मामला चार साल पहले का है. नंदग्राम निवासी चंद्रवीर एक रात अचानक गायब हो गया. अगले दिन उसकी पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी और पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया. चार साल तक चंद्रवीर का कोई पता नहीं चला. क्राइम ब्रांच ने भी हार नहीं मानी और चंद्रवीर की पत्नी और उसके आशिक की घिनौनी करतूत को समाज के समाने लाने में सफलता हासिल की. जांच में पता चला कि चंद्रवीर की पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और उसके आशिक ने चंद्रवीर के शव को अपने घर में ही दफना दिया.


आशिक ने अपने घर में दफनाया प्रेमिका के पति का शव
पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी सविता के अपने पड़ोसी से अवैध संबंध थे. एक राज जब उसका पति शराब के नशे में घर आया तो सविता और उसके प्रेमी अनिल ने उसके सिर में गोली मार दी और फिर उसका हाथ भी काट दिया. इसके बाद अनिल ने सविता के पति के शव को अपने ही घर में 7 फुट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया.


चार साल बाद ऐसे चला हत्यारों का पता
इस मामले में एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया चंद्रवीर उर्फ पप्पू 2018 में घर से अचानक गायब हो गया था. उसके भाई ने अलीगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी, लेकिन लंबी जांच के बाद भी जब चंद्रवीर का कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने 2021 में केस को बंद कर दिया. मगर कातिल पत्नी हर रोज थाने आती और कहती कि उसके पति को खोजा जाए. 


उसके बाद यह केस गाजियाबाद पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. क्राइम ब्रांच ने लंबी जांच पड़ताल के बाद घर के सभी लोगों से पूछताछ की. क्राइम ब्रांच की टीम को मृतक की बेटी पर कुछ शक हुआ, उन्हें लगा कि उसके पास चंद्रवीर का कोई सुराग है.  इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे विश्वास में लेकर उससे एकांत में पूछताछ की, तो उसने आशंका जाहिर की कि उसके पिता का कत्ल कर दिया गया है और उसकी मां का भी उसमें हाथ है. बस फिर क्या था क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच तेज कर दी और महिला के आशिक अनिल से कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ के आगे अनिल ने पिघल गया. इसके बाद पुलिस ने उसके घर जाकर खुदाई कराई और चंद्रवीर का शव बरामद किया. साथ ही उसी गड्ढे से बाल्टी और हथियार भी बरामद किए गए हैं.


यह भी पढ़ें:


Mainpuri By-Election 2022: नामांकन के बाद डिंपल यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, 'नेताजी' का नाम लेकर कही ये बात