Akhilesh Yadav In Prayagraj: सपा मुखिया अखिलेश यादव आज प्रयागराज आएंगे . वह दो वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे . अखिलेश यादव नई दिल्ली से दोपहर 12:15 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12:45 बजे के पी कम्युनिटी सेंटर आएंगे. पार्टी के प्रदेश सचिव के के श्रीवास्तव के बेटे के वैवाहिक समारोह में शिरकत करेंगे.
इसके बाद पार्टी के नेता राकेश यादव के बेटे की शादी में शिरकत करने झूंसी के हवेलियां जाएंगे. दोनों कार्यक्रमों में शिरकत के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वापस लखनऊ लौट जाएंगे.
प्रयागराज में पार्टी के नाराज नेता कुंवर रेवती रमण सिंह, सलीम इकबाल शेरवानी और इंद्रजीत सरोज के घरों पर जाकर उन्हें मनाने की अटकलें भी हैं. पार्टी के तीनों बड़े नेता नाराज बताए जा रहे हैं.
रेवती रमण सिंह पार्टी छोड़ने की सार्वजनिक तौर पर धमकी दे चुके हैं. वह अपने प्रभाव वाली इलाहाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस को दिए जाने से नाराज हैं. रेवती रमण सिंह फिर से राज्यसभा नहीं भेजे जाने से भी अखिलेश यादव से नाराज हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी भी राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने और बदायूं सीट से टिकट नहीं दिए जाने को लेकर नाराज हैं. उन्होंने पार्टी में महासचिव का पद भी छोड़ दिया है.
प्रयागराज शहर में ही रहते हैं तीनों नेता
हालांकि सलीम शेरवानी की नाराजगी के बाद अखिलेश यादव ने बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव के बजाय शिवपाल यादव को उम्मीदवार बना दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के भी पिछले एक सालों से नाराज होने और पार्टी छोड़ने की चर्चाएं हैं.
इंद्रजीत सरोज की करीबी कहे जाने वाली विधायक पूजा पाल राज्यसभा चुनाव में अखिलेश यादव को झटका दे चुकी है और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट कर चुकी हैं. नाराज तीनों नेता प्रयागराज शहर में ही रहते हैं.
अखिलेश यादव अगर इन नेताओं के घर जाकर इनसे मुलाकात करते हैं तो उनकी नाराजगी दूर हो सकती है. हालांकि प्रोटोकॉल के मुताबिक अखिलेश यादव को किसी नेता के घर नहीं जाना है. अब देखना यह होगा कि क्या अखिलेश यादव प्रोटोकॉल से अलग इन नेताओं के घर जाकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश करते हैं या नहीं.