UP Politics: आरक्षण के मुद्दे पर सहयोगी दलों से लेटर वॉर झेल रही भारतीय जनता पार्टी को अब उसके अपने ही नेता परेशान करने लगे हैं. बीजेपी के एक नेता ने बयान जारी कर कहा है कि सेना में भी आरक्षण होना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जुगल किशोर ने मांग की है कि सेना, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी आरक्षण देने की मांग की है. हालांकि उन्होंने कहा है कि यह उनका निजी मत है.


किशोर ने कहा कि मैं बीजेपी प्रवक्ता होने के नाते नहीं बल्कि व्यक्तिगत राय देता हूं कि जब कभी सेना में महार रेजीमेंट होते थे, आज क्यों नहीं है? जब ये रेजीमेंट थे तब हमने कई युद्ध जीते थे. मैं ये मांग करता हूं कि सेना, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट में भी आरक्षण लागू होना चाहिए. इसके अलावा किशोर ने नेम प्लेट मामले पर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि हमें अपना नाम लिखना चाहिए. इसमें क्या दिक्कत है?  


नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम आदेश का यूपी में दिखा ये असर, सामने आईं तस्वीरें


केशव की वायरल चिट्ठी के बीच आया बयान!
किशोर की यह व्यक्तिगत राय ऐसे वक्त में सामने आई है जब राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की दो चिट्ठियां वायरल हो रही हैं. इन चिट्ठियों में डिप्टी सीएम ने पूछा था - संविदा और आउटसोर्सिंग से भर्तियों में कितना आरक्षण दिया? साल 2023 में केशव मौर्य ने पत्र लिखकर सरकारी विभागों में संविदा और आउटसोर्सिंग से हुई भर्तियों की रिपोर्ट मांगी थी. 



इसके साथ ही केशव की एक और चिट्ठी सामने आई जो साल 2024 के जून में ही लिखी गई थी. केशव ने सरकारी विभागों में संविदा के जरिए भर्ती में साल 2008 के शासनादेश का पालन करने का निर्देश दिए थे. साल 2008 में मायावती ने संविदा भर्ती में एससी को 21% फ़ीसदी ST को % और ओबीसी को 27 %आरक्षण देने का प्रावधान किया था.