Shamli News: शामली में डिलीवरी के दौरान महिला और नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
Shamli News: परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर होने का हवाला देते हुए ऑपरेशन की बात कही और 45 हजार रुपये की मांगे. ऑपरेशन के दौरान महिला और नवजात बच्चे की मौत हो गई.
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में डिलीवरी के लिए आई महिला व नवजात बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जब वो महिला को डिलीवरी के लिए लाए तो डॉक्टरों ने नॉर्मल डिलीवरी कराने की बात कही, लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक मरीज की हालात गंभीर बताकर ऑपरेशन के लिए कहने लगे. इस दौरान महिला व नवजात बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने अस्पताल संचालक व डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. महिला व नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिलीवरी के दौरान महिला व नवजात की मौत
ये घटना कांधला थाना क्षेत्र के NH709B पर स्थित के कमला देवी अस्पताल की है. मृतक महिला का नाम सोनिया है जो कांधरा कस्बे की रहने वाली है. सोनिया की बागपत के भगवानपुर गांव के रहने वाल पिंकेश से शादी हुई थी. पिकेंश की पत्नी गर्भवती थी, जिसकी डिलीवरी के लिए पिकेंश कांधला आया हुआ था. डॉक्टरों ने परिवार से नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी, इसी बीच अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन सोनिया को आनन-फानन में कमला देवी अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती करा दिया. डॉक्टरों ने परिजनों से महिला की हालत गंभीर होने का हवाला देते हुए ऑपरेशन की बात कही और 45 हजार रुपये की मांग की. जिसके बाद ऑपरेशन के दौरान महिला और नवजात बच्चे की मौत हो गई. ये खबर जैसे ही परिजनों को लगी उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा काटा. अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक महिला व नवजात बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की शिकायत के बाद अस्पताल के संचालक और आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश के लिए आवश्यक', यूपी उपचुनाव पर कही ये बात