UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के गजनेर थाना (Thana Gajner) क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) में पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने को लेकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीती शाम वह पति को शादी करने से रोकने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची. इस दौरान पति समेत ससुरालियों ने गाली गलौज करते हुए धावा बोल दिया और जमकर लाठी-डंडे भी बरसाए. पीड़िता ने बताया कि मारपीट के कारण वह और उसके घरवाले बुरी तरह से लहूलुहान हो गए, इसके बाद पास के गजनेर थाने में जाकर मामला दर्ज कराया. 


शिकायत मिलने पर गजनेर थाने की पुलिस ने महिला के ससुराल पक्ष के दो आरोपियों को 151 की धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता, आज कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.


पीड़ित पक्ष ने पुलिस शिकायत में यह कहा


पीड़िता के पिता कमलेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया, ''मेरी पुत्री के ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है, साथ ही अब वे दूसरी शादी रचाने जा रहे हैं.'' पीड़िता ने कहा, ''शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई थी, शादी में तय हुए लेनदेन के हिसाब से मेरे मायके पक्ष के लोगों ने उन्हें हर चीज मुहैया कराई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही वे और अधिक दहेज की मांग करने लगे, साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करते रहे.''


यह भी पढ़ें- Ayodhya News: हनुमानगढ़ी के महंत ने दी 'काली' फिल्म मेकर को चेतावनी, कहा- 'क्या चाहते हो तुम्हारे भी सिर तन से जुदा हो जाए?'  


पीड़िता ने आगे यह बताया


पीड़िता ने बताया कि जब उनकी दहेज की मांग को मायके पक्ष के लोग पूरा ना कर सके तो उन्होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अब उसके ससुराल पक्ष के लोग उसके पति को बहला-फुसलाकर दूसरी शादी करवाने की फिराक में लगे हुए हैं. पीड़िता के मुताबिक, जब उसके पिता विरोध करते उसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया, जिसकी वजह से पीड़िता और उसके पिता गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए.


अपर पुलिस अधीक्षक ने यह कहा


अपर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना क्षेत्र को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा, ''पूरा मामला गजनेर थाना क्षेत्र के गोगुमाऊ गांव का है, जहां पर अपने ससुराल पहुंची पीड़िता के साथ उसके ससुर, जेठ और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है. मामले की सूचना मिलने पर गजनेर थाना पुलिस ने दो लोगों को 151 धारा के तहत गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल रिपोर्ट आने के आधार पर अब आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश दिया गया है. जांच के बाद आरोपियों पर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड