UP News: बागपत में 28 दिनों के बाद कब्र से निकाला गया महिला का शव, जानें- डीएम ने क्यों दिया था आदेश
Baghpat News: मेरठ के सालेहनगर गांव के रहने वाले मृतक शमा के भाई अकरम का कहना है कि उसकी बहन की हत्या की गई है और सबूतों को छुपाते हुए उसकी बहन के शव को कब्रिस्तान में दफनाया दिया गया.
Baghpat News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत (Baghpat) में 28 दिनों के बाद एक महिला के शव के कब्र से निकाला गया है. मामाल जिले के सैड़भर गांव का है, जहां महिला की हत्या हुई थी या किसी और कारण से मौत हुई, इसका सच जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यह कार्रवाई मृतक महिला के भाई के शिकायत के बाद की गई है. गौरतलब है कि सिंघावली अहीर थाना (Singhawli Ahir Police Station) के सैड़भर गांव में पिछले महीने 25 मार्च को शमा नाम की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
महिला के ससुराल पक्ष के लोगों का कहना था कि शमा की हादसे में मौत हुई है. उस दौरान पुलिस को सूचना दिए बिना ही उसके शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया था. उधर मेरठ के सालेहनगर गांव के रहने वाले मृतक शमा के भाई अकरम का कहना है कि उसकी बहन की हत्या की गई है और सबूतों को छुपाते हुए उसकी बहन के शव को कब्रिस्तान में दफनाया दिया गया. अकरम ने एक अप्रैल को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से अपनी बहन के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी.
डीएम ने दिए थे आदेश
इसके बाद बुधवार को बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव के आदेश पर महिला के शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. सीओ अनुज मिश्रा का कहना है कि डीएम के आदेश पर महिला के शव को कब्र से निकाला गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.
ये भी पढ़ें-
UP News: 100 दिन के मिशन पर काम कर रही है योगी सरकार, मंत्रियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए यह निर्देश