Greater Noida News: बिसरख थाने में महिला ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह करने की कोशिश, बताई यह वजह
Delhi NCR News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस थाने में एक महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस को महिला को ऐसा करने से रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
![Greater Noida News: बिसरख थाने में महिला ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह करने की कोशिश, बताई यह वजह UP News Woman tries to commit suicide by sprinkling petrol at Bisrakh police station in Greater Noida ANN Greater Noida News: बिसरख थाने में महिला ने पेट्रोल छिड़क की आत्मदाह करने की कोशिश, बताई यह वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/4396274dc68cac47045d495b03bd33d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाने (Bisrakh Police Thana) में शनिवार को एक महिला ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह (Suicide Attempt) करने की कोशिश की. महिला द्वारा खुद पर पेट्रोल छिड़के जाने पर थाने में हड़कंप मच गया. महिला के हाथ से मासिच छीनने के लिए पुलिसवाले सड़क पर दौड़े. काफी मशक्कत के बाद पुलिस (Police) महिला को खुद को आग के हवाले करने से रोक पाई. पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने पर महिला को हिरासत में ले लिया.
महिला का आरोप है कि हरियाणा (Haryana) की जींद पुलिस (Jind Police) बिसरख से उसके पति और बच्ची को उठा ले गई. महिला का आरोप है कि हरियाणा पुलिस बिना सूचना के उसके पति और बच्ची को ले गई.
यह भी पढ़ें- UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 IPS अफसरों के तबादले, वाराणसी के ACP का भी ट्रांसफर
फिलहाल इस मामले में अभी और अपडेट आना बाकी है.
यह भी पढ़ें- UP News: सरकारी विभागों पर 11 करोड़ का बिजली का बिल बकाया, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग सबसे आगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)